उज्जैन : महाकाल को अजमेर के भक्त ने चढ़ाई 36 किलो चांदी, जानें दिया क्या-क्या

By: Ankur Fri, 20 Aug 2021 11:51:06

उज्जैन : महाकाल को अजमेर के भक्त ने चढ़ाई 36 किलो चांदी, जानें दिया क्या-क्या

मध्यप्रदेश के उज्जैन में माहाकाल का मंदिर हैं जिसके भक्तों की कोई कमी नहीं हैं। महाकाल के दर्शन के लिए देशभर से भक्तगण आते हैं और अपनी श्रद्धा से चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। गुरुवार को राजस्थान के अजमेर से आए श्रद्धालु ने पूजा-अनुष्ठान कर महाकाल मंदिर में करीब 36 किलो 700 ग्राम चांदी के गहने और आभूषण दान में दिए हैं जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी जा रही हैं। मंदिर के पुरोहित पंडित लोकेश व्यास ने बताया, चांदी की सामग्री भगवान महाकाल के लिए भस्मारती में उपयोग के लिए प्रदान की है।

मंदिर के अभिषेक स्थल पर दानदाता ने चांदी की सामग्री का पूजन कर सभी सामग्री मंदिर प्रबंध समिति को सौंपी। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी ने यह सामग्री प्राप्त की। दानदाता को समिति की कोठार शाखा द्वारा रसीद प्रदान की गई। इस दौरान पं। भावेश व्यास, पं। तिलक व्यास, पं। विनोद व्यास आदि उपस्थित थे।

जानें क्या दिया हैं दान में

- 15 किग्रा चांदी से बना एक बड़ा पटिया
- 1 मुकुट
- 1 मुंडमाला
- 1 छत्र
- 3 चांदी की थाली
- 10 कटोरी
- 3 आरती
- 3 खप्पर
- 2 चवर
- 1 त्रिपुंड
- 1 बिल्वपत्र की माला

ये भी पढ़े :

# चित्तौड़गढ़ : 115 किलोग्राम डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ऊंचे दामों में बेच करते थे कमाई

# अमेरिकी विमान नहीं आता तो शायद हम मर जाते..., अफगान पत्रकार ने बयां की काबुल से निकलने की पूरी कहानी

# कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में 5वें नंबर पर पहुंचा राजस्थान, रफ्तार में देखी गई 150% की बढ़ोतरी

# Box Office पर ‘Bell Bottom’ की धीमी शुरुआत, पहले दिन इतनी हुई कमाई

# बेटे अनिरुद्ध के लगाए आरोपों पर बोले विधायक विश्वेंद्र - हमारी तो पिता के सामने आंख उठाकर बात करने की हिम्मत नहीं हाेती थी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com