नागौर : पुलिस ने किया शिक्षिका के घर हुई 90 लाख के माल की चोरी का खुलासा, बेटी ने ही रची थी बॉयफ्रेंड संग इसकी साजिश

By: Ankur Wed, 06 Oct 2021 09:39:42

नागौर : पुलिस ने किया शिक्षिका के घर हुई 90 लाख के माल की चोरी का खुलासा, बेटी ने ही रची थी बॉयफ्रेंड संग इसकी साजिश

18 दिन पहले महिला शिक्षिका कांता कुमारी फड़ौदा के घर 90 लाख के माल की चोरी होने की घटना हुई थी तब वे अपनी बेटी के साथ घर के पीछे खाली प्लॉट पर वॉक कर रही थीं। बेटा हेमंत और बहू कविता एसआई का एग्जाम देने गए हुए थे। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया हैं कि बेटी ने ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर इसकी साजिश रची थी और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक से 37 लाख 95 हजार 800 रुपए कैश व 99 तोला सोना भी बरामद हुआ है। पुलिस से बचने के लिए वह लगातार मोबाइल और सिमकार्ड बदल रहा था। मामला नागौर के गोटन कस्बे का है। कांता के पति लेक्चरर थे। एक साल पहले कोरोना से उनकी मौत हो गई थी। घर में रखे यह रुपए उनकी सर्विस स्कीम के मिले थे। कुछ दिनों में परिवार प्लॉट लेने वाला था। उसका पेमेंट कैश करना था। इसलिए बैंक से यह रुपए निकालकर घर में रखे थे।

ASP राजेश मीणा ने बताया कि दिनदहाड़े महज 45 मिनट में चोरी हुई थी। इतनी बड़ी वारदात होने से पुलिस को पहले दिन से ही गोटन निवासी पीड़िता शिक्षिका कांता कुमारी फड़ौदा के परिजनों और रिश्तेदारों पर संदेह था। जांच में सामने आया कि कान्ता कुमारी की बेटी हिमानी फडौदा का बॉयफ्रेंड सुनील पुत्र परमाराम जाट (23) निवासी खांगटा वारदात के बाद से ही अपने घर से गायब है। पुलिस टीमों का गठन कर सुनील की तलाश में जोधपुर, जयपुर, अजमेर, नागौर, मेड़ता सहित कई जगहों पर दबिश दी गई। फिर भी सफलता नहीं मिली।

हिमानी का बॉयफ्रेंड सुनील बेहद शातिर है। वह पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना भी बदल रहा था। आखिरकार पुलिस टीम ने सोमवार सुबह दबिश देकर उसे पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने सबकुछ उगल दिया। उसने बताया कि हिमानी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। अब हिमानी भी पुलिस गिरफ्त में है। दोनों की निशानदेही पर सुनील के खांगटा स्थित मकान से चोरी हुए माल को भी बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़े :

# नागौर : बाइक को टक्कर मारने के बाद लोगों ने किया कार सवार का पीछा, बचने के लिए 30 फीट ऊंचे ओवरब्रिज से कूदा, हुई मौत

# चित्तौड़गढ़ : खुला श्री सांवलिया जी के चढ़ावे का भंडारा, हो चुकी 4.93 करोड़ नकदी की गिनती, मिला चांदी का आईफोन

# कानपुर में कोरोना थमा तो बढ़ा डेंगू का कहर, मिले नौ रोगी

# दिल्ली के लिए राहत भरा रहा मंगलवार का दिन, नौ दिन बाद मिले सबसे कम कोरोना संक्रमित, कोई मौत नहीं

# स्नैक्स में आजमाए बेक्ड क्रिस्पी फलाफल, स्वाद ऐसा जो दिल में बस जाए #Recipe

# Navratri 2021 : फलाहार में कर सकते हैं पोषण से भरपूर सेब की खीर का सेवन #Recipe

# छत्तीसगढ़ : स्कूल से बंक मारकर नदी में नहाने गए 3 छात्रों में से दो डूबे, एक का शव नदारद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com