बीकानेर : इंडियन बैंक में चोरी के मंसूबे हुए नाकाम, सवाल- आखिर चोर आया कहां से

By: Ankur Thu, 01 Apr 2021 1:28:27

बीकानेर : इंडियन बैंक में चोरी के मंसूबे हुए नाकाम, सवाल- आखिर चोर आया कहां से

बीते दिन बीकानेर के खजांची मार्केट स्थित इंडियन बैंक में चोरी का प्रयास किया गया जो कि विफल रहा और चोर ने अपनी नाकामी का गुस्सा कम्प्यूटर और काउंटर-कैबिन के शीशे तोड़ निकाला और फरार हो गया। लेकिन इस चोरी के प्रयास में सबसे बड़ा सवाल सामने आ रहा हैं कि आखिर चोर आया कहां से, इसकी पुख्ता जानकारी किसी को नहीं मिल पाई है। बैंक का मेन गेट बंद था जिसका ताला स्वीपर ने खोला। ऊपर शटर का ताला टूटा था जहां पहुंचने का और कोई रास्ता नहीं। आशंका जताई जा रही है कि मेन रोड की तरफ एक झरोखा बना हुआ है। चोरी उसी के जरिये आ-जा सकता है। इसके अलावा यह भी संभव है कि बैंक बंद करने के दौरान वह सीढ़ियों के नीचे छिप गया और झरोखे से भाग निकला हो।

मंगलवार की रात को चोर खजांची मार्केट में बने इंडियन बैंक में घुस गया। उसने स्ट्रांग रूम तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ। इससे खफा चोर ने बैंक में रखे कम्प्यूटर तोड़ दिए। काउंटर और कैबिन के शीशे भी तोड़ दिए और फरार हो गया। बुधवार को सुबह 9:45 बजे स्वीपर गांधीराम बैंक पहुंचा और उसने केईएम रोड की तरफ के मेन गेट का ताला खोला। सीढ़ियां चढ़कर ऊपर गया तो बैंक के शटर का ताला और ग्रिल टूटे हुए थे। अंदर तोड़फोड़ की गई थी। इत्तला मिलने पर बैंक अधिकारी और कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन की। शाखा प्रबंधक सुनील वर्मा की ओर से केस दर्ज करवाया गया है।

इंडियन बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले की फुटेज पुलिस को नहीं मिल पाई है। क्योंकि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे इतने घटिया क्वालिटी के हैं कि उनमें कुछ भी दिखाई ही नहीं दे रहा है। ये कैमरे स्ट्रांग रूम की तरफ लगे हैं, लेकिन नाइट विजन नहीं होने के कारण बेकार साबित हुए। बैंक के आसपास लगे कैमरों में भी चोर की फुटेज नहीं आई है। कोटगेट एसएचओ मनोज माचरा ने बताया कि पूर्व में बैंक में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिखा जा चुका है। मैनेजर सुनील वर्मा के मुताबिक अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाने की प्रक्रिया चल रही है।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : पुलिस के हत्थे चढ़े तीन नकबजन, दिन में सूने घरों की रेकी और रात को करते वारदात

# जयपुर : कहां खो गई इंसानियत? 5 साल की मासूम से 85 साल के रिटायर्ड फौजी ने की ज्यादती

# भीलवाड़ा : सीनियर सैकंडरी प्रायोगिक परीक्षा में अब बाहर से नहीं आएंगे परीक्षक, विद्यालय स्तर पर होगी आयोजित

# भीलवाड़ा : मुख्यमंत्री को पत्र लिख पीड़ित दंपती ने मांगी इच्छा मृत्यु, 26 दिन से बेटी हैं गुमशुदा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com