मेरठ : पुलिस ने किया सलीम हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, प्रेमिका के भाई ने इज्जत के खातिर मार डाला

By: Ankur Mon, 12 July 2021 5:47:17

मेरठ : पुलिस ने किया सलीम हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, प्रेमिका के भाई ने इज्जत के खातिर मार डाला

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बार फिर प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने सोमवार को सलीम हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए प्रेमिका के भाई मोहसिन को गिरफ्तार किया हैं और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद मोहसीन पहले घर पहुंचा और उसके बाद वहां से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपी मोहसीन घटना के बाद से इधर-उधर छिपता रहा। इस बीच उसने कचहरी में सरेंडर करने की भी कोशिश की लेकिन वहां भी पुलिस का पहरा रहा। इंस्पेक्टर विजेंद्र पाल राणा ने बताया कि रविवार को पुलिस को हत्यारोपी मोहसीन के सिटी स्टेशन के पास मौजूद होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे दबोच लिया।

बता दें भूसा मंडी निवासी सलीम पुत्र बिलाल अहमद की तीन जुलाई की आधी रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सलीम हत्यारोपी मोहसीन की बहन से मिलने उसके घर गया था, इसी दौरान मोहसिन ने अपने भाइयों के साथ मिलकर सलीम की हत्या कर दी थी। बताया गया कि मोहसिन ने दोनों को मिलते हुए देख लिया था और उसी वक्त उसकी हत्या की योजना बना ली। वह घर के बाहर छिप गया। जैसे ही सलीम वहां से बाहर निकला तो मोहसिन ने उसे वहीं पकड़ लिया। पहले उसकी जमकर पिटाई की गई और बाद में तमंचे से उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद सलीम की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़े :

# गोरखपुर : हत्या या आत्महत्या में उलझा मामला, अर्धनग्न हालत में फंदे से लटकी मिली महिला

# अर्जुन कपूर को जब जाह्नवी कहती हैं ‘अर्जुन भैया’ तो लगता है अजीब, एक्टर ने बताया यह कारण

# बैंकों में निकली 5830 क्लर्क पदों पर नौकरियां, आवेदन कर उठाए मौके का फायदा

# पश्चिम बंगाल में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर नौकरियां, जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

# सुदेश लहरी को फैंस से है यह शिकायत, वीडियो शेयर कर कहा - मुझे चाहिए इंसाफ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com