बंगाल के बीरभूम में तृणमूल नेता पर बम से हमले के बाद भड़की हिंसा, 10 लोग जिंदा जले
By: Priyanka Maheshwari Tue, 22 Mar 2022 2:06:04
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद टीएमसी कार्य़कर्ता उग्र हो गए और इलाके में हिंसा फैल गई। भड़की हिंसा में लोगों ने 10-12 घरों के गेट को बंद करके उसमें आग लगा दी। आग में जलकर 10 लोगों की जान चली गई है। एक ही घर से 7 लाशें मिली हैं। फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। लोकल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक की जांच में मामला राजनीतिक रंजिश का लग रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दमकल विभाग को सोमवार रात आगजनी की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो 10-12 घर जल चुके थे। कुल 10 लोगों के शव अभी तक निकाले गए हैं। टीम ने बताया कि एक ही घर से 7 लोगों के शव निकले।
घटना कल रात की है,10-12 घर थे जो जल चुके हैं, कुल 10 लोगों की मृत्यु हुई है जिनकी बॉडी रिकवर की गई है। एक ही घर से 7 लोगों के शव निकाले गए हैं: रामपुरहाट में तृणमूल नेता की हत्या के बाद कथित रूप से भीड़ द्वारा घरों में आग लगाने से कई लोगों की मृत्यु पर दमकल अधिकारी, बीरभूम pic.twitter.com/66ptPD3NXK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2022
रिपोर्ट के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के नेता और बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख भादु शेख का सोमवार को मर्डर कर दिया गया था। उन पर बम से हमला किया गया था। भादु की मौत की खबर जैसे ही टीएमसी के कार्यकर्ताओं तक पहुंची, वे उग्र हो गए। इसके बाद उनके सपोर्टर्स ने हमला करने वाले संदिग्धों के घरों में आग लगा दी। पुलिस भी इसे फिलाहल राजनीतिक रंजिश का मामला बता रही है, लेकिन आसपास के इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।
इस घटना के बाद खबर है कि टीएमसी के कुछ प्रतिनिधि रामपुरहाट जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी घटनास्थल पर पहुंचेंगे।