सवाई माधोपुर : बिना इजाजत हो रहा था सामाजिक कार्यक्रम, तहसीलदार ने काटा 40 हजार का चालान

By: Ankur Tue, 04 May 2021 8:31:37

सवाई माधोपुर : बिना इजाजत हो रहा था सामाजिक कार्यक्रम, तहसीलदार ने काटा 40 हजार का चालान

जिले में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही हैं और कारवाई को अंजाम दिया जा रहा हैं। बेवजह घूम रहे लोगों के चालान काटते हुए जुर्माना वसूला जा रहा हैं। निरिक्षण के लिए निकले उपखंड अधिकारी सुशील मीणा और तहसीलदार सुरेश नारायण द्वारा बाजार का दौरा किया गया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया। जहां केंद्र के कोरोना वार्ड की जांच की गई। इसके साथ ही सैपलिंग के कार्य के बारे में भी जानकारी ली गई। साथ ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम की भी जांच की गई।

इसी प्रकार तहसीलदार सुरेश नारायण बैरवा ने गिरधरपुरा और भगवंतगढ़ की तरफ दौरा किया। गुरधरपुरा में बिना इजाजत हो रहे सामाजिक कार्यक्रम में तहसीलदार ने 40 हजार रुपए का चालान काटा। इसके साथ-साथ भगवंतगढ़ में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दो दुकानों को सीज भी किया गया। इस दौरान चौथ का बरवाड़ा में मुख्य बाजार का निरीक्षण भी किया गया। बेवजह घूमने वाले लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई। साथ ही समझाइश कर वापस भेज दिया गया।

ये भी पढ़े :

# चित्तौड़गढ़ : सांसद के प्रयास से बढ़ा रेमडेसिविर का कोटा, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दिए निर्देश

# अलवर : घरेलू विवाद पर पत्नी को गोली मार पूर्व सैनिक ने की खुदकुशी, 2 मासूम हो गए अनाथ

# अजमेर : अनुशासन पखवाडे़ के तहत पुलिस की कारवाई, 230 को किया क्वारेंटाइन तो 132 वाहन जब्त

# डूंगरपुर: दुल्हन की खुशियों पर छाया कोरोना का काला साया, मेहंदी उतरने से पहले ही उजड़ा सुहाग

# सवाई माधोपुर : पुलिस के हथ्ते चढ़े बेवजह सड़कों पर घूम रहे 19 लोग, किया गया क्वारंटाइन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com