खींवसर : टैंकर व मिनी ट्रक की भीषण भिडंत, आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त, एक की मौत

By: Ankur Fri, 02 Apr 2021 3:23:41

खींवसर : टैंकर व मिनी ट्रक की भीषण भिडंत, आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त, एक की मौत

नागौर-जोधपुर नेशनल हाईवे सड़क मार्ग नंबर 62 पर खींवसर पुलिस थाना क्षेत्र के प्रेमनगर क्षेत्र में मध्य रात्रि 12:30 बजे भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें टैंकर व मिनी ट्रक की भीषण भिडंत हो गई और दोनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में ट्रक सवार की मौके पर मौत हो गई जिसकी पहचान सीकर जिले के बटोड़ निवासी उमाराम जाट के रूप में हुई हैं। मृतक प्याज का फसल बेचने के लिए जोधपुर जा रहा था। टैंकर तेल से भरा हुआ था अगर इस हादसे में टैंकर में आग लग जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि टैंकर पलटा नहीं इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया।

खींवसर थाने के हैड कांस्टेबल घेवर राम ने बताया कि हादसे में मृतक के शव को कब्जे में लेकर खींवसर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। वहीं परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद टैंकर चालक मौके पर टैंकर छोड़कर फरार हो गया। ट्रक सीकर से जोधपुर प्याज लेकर जा रहा था तथा टैंकर जोधपुर से नागौर की तरफ जा रहा था। प्रेमनगर सड़क मार्ग पर टैंकर व मिनी ट्रक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हुई। हादसे में ट्रक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं स्थानीय पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की जांच में जुट गई।

ये भी पढ़े :

# पाली : मदद करने के बहाने कार्ड बदलकर चुराए लाखों रूपए, पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी

# उदयपुर : कोरोना ने फैलाया अपना जाल, सामने आए 123 नए राेगी, बिना मास्क सामान बेचने पर दुकान सीज

# जयपुर : तेज रफ्तार के कहर का शिकार हुआ साइकिल सवार, ट्रक की टक्कर से हुई मौत

# श्रीगंगानगर : 10 अप्रैल को हड़ताल पर रहेंगे पेट्राेल पंप संचालक, दरें पंजाब के समान करने की मांग

# बीकानेर : 5 माह में पहली बार कम हुए रसोई गैस सिलेंडर के दाम वो भी मात्र 10 रुपए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com