भारत-पाक बॉर्डर पर तस्कर के साथ सीन रीक्रिएट करने गई थी SOG, झाड़ियों में दबी मिली 35 करोड़ की हेरोइन

By: Ankur Mon, 07 Feb 2022 11:21:45

भारत-पाक बॉर्डर पर तस्कर के साथ सीन रीक्रिएट करने गई थी SOG, झाड़ियों में दबी मिली 35 करोड़ की हेरोइन

राजस्थान के बाड़मेर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां SOG ने फरवरी 2021 में 7 किलो और जुलाई में 22 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी। इस हेरोइन तस्करी में SOG ने पंजाब के तस्कर कमलजीत को गिरफ्तार किया था। SOG भारत-पाक बॉर्डर पर तस्कर के साथ सीन रीक्रिएट करने गई थी और इस दौरान उन्हें झाड़ियों में 35 करोड़ की हेरोइन मिली। तारबंदी के पास खेत में एक कट्टा मिला। टीम की नजर उस पर पड़ी और खोला तो 14 किलो 740 ग्राम हेरोइन थी। हेरोइन कौन यहां लाया, इसकी जांच की जा रही है। पहले झाड़ियां हरी-भरी थी, इसी वजह से कट्‌टा नजर नहीं आया। अब झाड़ियां सूख गई तो मौका तस्दीक के दौरान अचानक कट्‌टा दिखा है। तस्कर कमलजीत बोला- ये मेरी खेप नहीं है, मेरे तो 20 पैकेट आने थे, ये 14 हैं। पकड़ी गई हेरोइन करीब 4-5 माह पुरानी लग रही है। अब सवाल ये है कि अब ये हेरोइन खेप किसकी है और किसको डिलीवर होनी थी।

दरअसल, फरवरी 2021 में 7 किलो और जुलाई में 22 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी। इस हेरोइन तस्करी में SOG ने पंजाब के तस्कर कमलजीत को गिरफ्तार किया था। एसओजी एएसपी कमल सिंह, गडरा रोड पुलिस और बीएसएफ जवान रविवार को पंजाब के तस्कर को सीन रीक्रिएट के लिए पांचला सरहद में तारबंदी के पास के धोरों में ले गई थी। इसी दौरान झाड़ियों में एक कट्टा दिखाई दिया। जब कट्टे को खोला गया तो उसमें 14।740 किलो हेरोइन थी।एसओजी ने हेरोइन को जब्त किया गया। बताया जा रहा है कि हेरोइन की खेप कई माह पुरानी है।

एसओजी ने भारत-पाक बॉर्डर पर बाड़मेर में 7 जुलाई 2021 को 22 किलो हेरोइन पकड़ी थी। हेरोइन तस्कर देरावर सिंह समेत 4 को गिरफ्तार किया था। इसके 3 दिन बाद 10 जुलाई को एसओजी ने इस इलाके में बाइक पर रैकी करने आए पंजाब के तस्कर कमलजीत को गिरफ्तार किया था। एसओजी ने उसके खिलाफ बॉर्डर पर हेरोइन की खेप ले जाने के लिए रैकी का मामला दर्ज किया था।

ये भी पढ़े :

# सेक्स करने के लिए महिला ने किराए पर लिया विमान, रोमांटिक पलों को कैमरे में भी किया कैद

# श्रद्धांजलि! शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के लिए पढ़ा फातिहा, मैनेजर पूजा ने किया नमन

# नम्रता मल्ला ने ब्रालेट-शॉर्ट्स पहनकर फैंस के उडाए होश, सामने आया एक्ट्रेस का दिशकश अंदाज; PHOTOS

# राजस्थान में आए कोरोना के राहत देने वाले आंकड़े, मौत के आंकड़े में हुई बड़ी गिरावट, नए संक्रमितों से दोगुना रिकवर

# संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- धर्म संसद में कही बातें हिंदुत्व नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com