डूंगरपुर : जिंदगी से परेशान होकर दसवीं के स्टूडेंट ने फांसी लगा समाप्त की अपनी जीवनलीला, मां गई थी पीहर

By: Ankur Mon, 04 Oct 2021 11:19:14

डूंगरपुर : जिंदगी से परेशान होकर दसवीं के स्टूडेंट ने फांसी लगा समाप्त की अपनी जीवनलीला, मां गई थी पीहर

रविवार रात डूंगरपुर के कोतवाली थाना इलाके में तब सनसनी मच गई जब एक दसवीं कक्षा के स्टूडेंट ने फांसी लगा अपनी जीवनलीला तब समाप्त कर ली जब उसकी मां पीहर गई हुई थी। पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें लिखा था कि मैं अपनी जिंदगी से परेशान हूं। घर में किशोर अकेला ही था। मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया। परिजनों के आने के इंतजार में पुलिस रात भर कमरे के बाहर बैठी रही। पूरी रात शव फंदे पर लटका रहा। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चिराग पांडोर (16) दसवीं का छात्र था। डूंगरपुर के आदर्श नगर रोड पर शनि मंदिर के पास किराए के मकान में अपनी मां पारू पांडोर के साथ रहता था। हादसे के समय वह घर में अकेला था। कमरे की खिड़की खुली हुई थी। पड़ोसियों की नजर कमरे के अंदर पड़ी तो चिराग फंदे से लटका हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उसकी मां देवल अपने पीहर गई थी। रात को घर लौटी तो बेटा फंदे पर लटका मिला।

चिराग के पिता नहीं है। अन्य परिजन उदयपुर में रहते हैं। ऐसे में चिराग की मां ने उनके आने तक पुलिस से शव नहीं उतारने के लिए कहा। परिजनों के पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की गई। शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें चिराग ने जिंदगी से परेशान होने की बात लिखी थी। परिजनों के पहुंचने तक शव रात भर फंदे से ही लटका रहा।

ये भी पढ़े :

# लखीमपुर हिंसा: अख‍िलेश बोले - किसानों पर BJP सरकार कर रही है जुल्म, गृह राज्यमंत्री-डिप्टी सीएम इस्तीफा दें

# उत्तराखंड : नए कोरोना संक्रमितो से कम रहा रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा, संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत

# लखीमपुर हिंसा: BJP सांसद वरुण गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, कहा- मामले की हो CBI जांच, दोषियों को मिले सजा

# लखीमपुर हिंसा: पुलिसवालों पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- 'मैं समझती हूं, छूकर देखो मुझे...पहले जाकर अपने अफसरों मंत्रियों से वारंट लाओ'

# Cruise Ship Drugs Case: आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख से मिलने पहुंचे सलमान खान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com