उत्तराखंड : स्पेशल टास्क फोर्स ने दिल्ली से किया 68 लाख ठगने वाले शातिर को गिरफ्तार

By: Ankur Sat, 14 Aug 2021 4:42:07

उत्तराखंड : स्पेशल टास्क फोर्स ने दिल्ली से किया 68 लाख ठगने वाले शातिर को गिरफ्तार

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के हाथ साइबर ठगों की धरपकड़ में एक बड़ी कामयाबी लगी हैं जिसमें टीम ने 68 लाख ठगने वाले शातिर को दिल्ली से गिरफ्तार किया हैं। शातिर ने इस ठगी को बंद पड़ी बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण और प्रीमियम को शेयर मार्केट में लगाने की बात कहकर अंजाम दिया था। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने गिरोह के सदस्य देवेश नंदी पुत्र अनूप नंदी निवासी शहदरा दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि रायपुर देहरादून निवासी महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक व्यक्ति ने फोन से संपर्क कर खुद को बीमा पॉलिसी एजेंट बताया था। उसने महिला के भाई की बीमा पॉलिसी का प्रीमियम जमा न होने के कारण पॉलिसी समाप्त होने की बात कही और प्रीमियम जमा कर पॉलिसी के रुपयों को शेयर मार्केट में लगाने की बात कहते हुए करीब 68 रुपये ठग लिए। तब से एसटीएफ मामले की जांच में जुट गई थी।

ये भी पढ़े :

# हरियाणा : सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ वृद्ध का शव, पोटली में बंद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

# उत्तरप्रदेश : सिर कूचलकर निर्मम तरीके से कर दी गई वेल्डिंग मिस्त्री की हत्या, व्यापारियों ने शव रख सड़क की जाम

# हरियाणा : डंपर की चपेट में आने से हुई बाइक सवार मां-बेटे की मौत, सड़क में चिपक गए दोनों के शव

# दिल्ली : पति के शराब पीने की लत बनी घरेलू विवाद का कारण, पत्नी पर किए चाकू से कई वार

# उत्तरप्रदेश : पत्नी से विवाद के चलते कलयुगी पिता ने कर डाली अपनी दो मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com