पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर में 17 लोगों की मौत

By: Priyanka Maheshwari Fri, 03 Feb 2023 09:08:03

पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर में 17 लोगों की मौत

पाकिस्तान के उत्तरी पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा पेशावर के दक्षिण-पश्चिम में करीब 40 किलोमीर दूर सिंधु राजमार्ग पर कोहट के समीप हुआ। जहां एक ट्रक से एक बस की आमने-सामने की भीड़ गई। पुलिस के मुताबिक ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ।

पुलिस के अनुसार इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है तथा उसे एवं मृतकों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है। गवर्नर हाजी गुलाम अली और कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है। बचाव अधिकारी रहमत उल्लाह ने कहा, ‘हमने सभी मृतकों और घायलों को कोहाट के एक अस्पताल में पहुंचाया है।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com