REET मामले में सामने आया एक और नाम, वकील ने अपनी पत्नी के लिए खरीदा था पेपर, आगे बेचा दलाल को

By: Ankur Fri, 04 Feb 2022 3:58:55

REET मामले में सामने आया एक और नाम, वकील ने अपनी पत्नी के लिए खरीदा था पेपर, आगे बेचा दलाल को

राजस्थान में REET पेपर लीक में लगातार नए खुलासे आ रहे हैं और SOG लगातार अपनी कारवाई को अंजाम देने में लगी हुई हैं। बीते दिन SOG ने बाड़मेर से ठेकेदार भजनलाल, उसकी भतीजी की गिरफ्तारी की थी और अब इसमें अब वकील मनोज विश्नोई का नाम भी सामने आ रहा हैं जिसने अपनी पत्नी के लिए पेपर ख़रीदा था। जांच में सामने आया कि नकल गिरोह ने पूरी प्लानिंग के साथ ग्रुप बनाकर पेपर को सॉल्व किया। SOG गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में मिल रहे इनपुट के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। ठेकेदार भजनलाल, उसकी भतीजी सोहनी की गिरफ्तारी के बाद से भजनलाल का करीबी मनोज व उसके रिश्तेदार सहित चार-पांच लोग अंडरग्राउंड हो गए हैं। एडवोकेट मनोज का सांचौर से कनेक्शन है। सांचौर मनोज की रिश्तेदारी तो है ही, यहां से नकल गिरोह का भी संबंध है।

SOG सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वकील मनोज विश्नोई ने पत्नी को REET में पास करवाने के लिए पेपर लिया था। उस पेपर को भजनलाल सहित अन्य दलालों तक भी बेचा। इसके बाद दलालों ने अपने रिश्तेदार, नजदीकी लोगों को बेच दिया। इस तरह एक के बाद एक करके बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों तक पेपर पहुंच गया। इसके लिए 8-10 लोगों के ग्रुप बनाए गए। बंद कमरों में पेपर हल करके याद करवाया गया। SOG पिछले चार-पांच दिन से मनोज सहित तीन लोगों की तलाश कर रही है। वहीं, ठेकेदार भजनलाल व सोहनी देवी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़े :

# कोरोना से मौत में भारत तीसरे नंबर पर, 9 लाख मौतों के साथ अमेरिका टॉप पर, दूसरे स्थान पर ब्राजील

# Ranbir Kapoor ने खास अंदाज में किया 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का प्रमोशन, PHOTOS

# कोटा : पत्नी से परेशान पति ने फांसी के फंदे पर लटककर की खुदकुशी, सामने आया सुसाइड से पहले का वीडियो

# अजमेर : बहन से चचेरे भाइयों ने दो साल तक किया गैंगरेप, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात

# आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस ने बताया सॉलिड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com