जयपुर : गोल्ड तस्करी के मामले में सामने आई एयरलाइंस के कर्मचारियों की मिलीभगत, सीट के नीचे मिला सोना

By: Ankur Fri, 19 Nov 2021 10:44:56

जयपुर : गोल्ड तस्करी के मामले में सामने आई एयरलाइंस के कर्मचारियों की मिलीभगत, सीट के नीचे मिला सोना

दो दिन पहले जयपुर एयरपोर्ट पर कर्मचारियों से सेटिंग कर तस्कर सीट के नीचे 75 लाख रुपए का गोल्ड को छुपा कर लाए थे। इस मामले में कस्टम विभाग ने एयर इंडिया के एयरलाइंस के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। तीनों एयर इंडिया इंजीनियरिंग के ठेके पर काम करते हैं। बिना मिलीभगत के सीट के नीचे गोल्ड को छुपाना संभव नहीं था। ऐसा पहली बार हुआ है जब गोल्ड तस्करी के मामले में एयरलाइंस के कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई हो। कस्टम की टीम अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। बड़ा सवाल है कि आखिर सीट के नीचे गोल्ड को कैसे छुपाया गया। इसी आधार पर कस्टम टीम ने जांच शुरू की। शक होने पर एयरलाइंस के कर्मचारियों से पूछताछ की।

कस्टम कमिश्नर बीबी अटल ने बताया कि शिवराम मीणा, ज्ञानचंद मीणा व कौशल वर्मा को गिरफ्तार किया है। ये एयर इंडिया के कर्मचारी हैं। पिछले 4 साल से काम कर रहे हैं। तीनों की गोल्ड तस्करी के मामले में मिलीभगत सामने आई है। इन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। जांच में पता लगा कि ये अब तक 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की तस्करी कर चुके हैं।

कस्टम विभाग की टीम ने बताया उन्हे 16 नवंबर को साउदी अरब से सोने की तस्करी की सूचना मिली थी। कस्टम की टीम अलर्ट हो गई। इसके बाद प्लेन के अंदर पहुंच कर जांच की। तब एक-एक सीट की जांच की गई थी। सीट के अंदर डेढ़ किलो सोना छुपा कर रखा गया था। कस्टम की टीम ने फ्लाइट के अंदर यात्रियों से बात कर चेकिंग की। उन्होंने श्रीचंद नाम के यात्री को पकड़ लिया था। वह एआई 942 फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर आया था। उससे पूछताछ की तो उसने कई चौंकाने वाली बातें बताई। उसे सउदी अरब से सोना दिया गया था। पूछताछ के बाद एयरलाइंस के कर्मचारियों की भी मिलीभगत सामने आई।

ये भी पढ़े :

# ऐश्वर्या और प्रियंका के बाद अब कैटरीना के हाथो में भी सजेगी सोजत की मेहंदी, विशेष रूप से की जा रही तैयार

# सरकार वापस लेगी तीनों कृषि कानून: राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा - देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया

# सियासी गलियारों में फिर होने लगी सचिन पायलट की चर्चा, बोले- मैं राजस्थान से बाहर कहीं नहीं जा रहा

# सरकार वापस लेगी तीनों कृषि कानून: नवजोत सिद्धू ने कहा - किसान मोर्चा की जीत

# तबादलों में करप्शन के बयान पर गहलोत द्वारा डेमेज कंट्रोल की कोशिश, बोले- हर डिपार्टमेंट में करप्शन होता ही है

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com