धुंध में कर रहें हैं ड्राइव तो ऐसे बरतें सावधानी, नहीं होगा हादसा

By: Priyanka Maheshwari Sat, 31 Dec 2022 09:31:50

धुंध में कर रहें हैं ड्राइव तो ऐसे बरतें सावधानी, नहीं होगा हादसा

धुंध, कोहरे और बारिश के कारण सड़क पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। ऐसे में सड़क पर ज्यादा दूर तक देख पाना ड्राइवर के लिए मुश्किल होता हैं। दूर से नहीं समझ पाते कि आगे क्या है। ऐसे में अगर गाड़ी की रफ्तार तेज है तो उसको कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। कम विजिबिलिटी में अगर स्पीड ज्यादा हो जाए तो एक्सीडेंट का रिस्क और ज्यादा हो जाता है। आपको बता दे, NCRB की रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में कोहरे की वजह से करीब 3000 एक्सीडेंट हुए। इसमें 1000 से भी ज्यादा मौतें दर्ज की गई थी। साल 2014 में 9000 से भी ज्यादा रोड एक्सीडेंट खराब मौसम और खासतौर पर धुंध की वजह से हुए थे। इसमें 5300 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। ऐसे में आज हम आपको 10 टिप्स को बताने जा रहे है जिनको फॉलो कर आप धुंध में सेफ ड्राइव कर सकते हैं…

fog,drive in fog,tips to learn how to drive in fog,driving tips in hindi

- धुंध में कार की स्पीड कम ही रखें।
- कोहरे में आपकी आंखें काम नहीं कर रही, कान तो कर रही, इसलिए अपने आसपास, आगे-पीछे से गुजरने वाली दूसरी व्हीकल की आवाज को लेकर अलर्ट रहें।
- इस तरह के मौसम में ड्राइव करते समय फोन कॉल्स न उठाएं।
- कार ड्राइव करते वक्त हेडलाइट जला कर रखें। इससे विजिबिलिटी कुछ बेहतर हो जाएगी।
- हाई बीम लाइट का इस्तेमाल न करें। इन लाइटों के रिफ्लेक्शन से आंखें चौंधिया सकती है।
- गहरे धुंध में बीच रास्ते में कही पर भी कार को न रोकें। अगर रूकना चाहते हैं तो ट्रैफिक के फ्लो से अलग किसी पार्किंग या सेफ जगह ढूंढकर रूकें।
- अंजान जगह पर हैं, वहां धुंध है तो गूगल मैप यूज करें।
- एक सेफ स्पीड मेंटेन करें। अचानक से न स्पीड बढ़ाएं और न ही कम करें।
- पूरा ध्यान ड्राइविंग पर रखें और डिस्ट्रेक्शन से बचें।
- गाड़ी की विंडशील्ड और खिड़कियों को साफ करते रहें।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com