हरिद्वार : शराब के नशे में हाईवे पर कार में हुडदंग मचा रहे थे युवक, पुलिस ने किया सात को गिरफ्तार

By: Ankur Wed, 01 Sept 2021 4:45:44

हरिद्वार : शराब के नशे में हाईवे पर कार में हुडदंग मचा रहे थे युवक, पुलिस ने किया सात को गिरफ्तार

हरिद्वार में पुलिस ने मुरादाबाद के सात युवकों को शराब के नशे में हाईवे पर कार में स्टंट करने और हुडदंग मचाने के जुर्म में गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने धारा 151 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। नगर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी हाईवे पर स्टंट करते हुए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की जान को खतरे में डालने के साथ ही उनसे लड़ाई-झगड़ा करने पर अमादा थे। पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर को भी आरोपियों ने तोड़ डाला।

नगर कोतवाल अमरजीत सिंह के मुुताबिक प्रदेश पुलिस के मुखिया अशोक कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन मर्यादा के तहत रोडीबेल वाला चौकी प्रभारी पवन डिमरी को मंगलवार की रात सूचना मिली थी कि देहरादून बैराज में शांतिकुंज की तरफ से कुछ युवक चंडी चौक पर आ रहे हैं जो लखनऊ नंबर की कार से स्टंट करते हुए हाईवे पर हुड़दंग मचा रहे हैं। सूचना मिलते ही पवन डिमरी, आरक्षी शिवराज, रमेश व मुकेश के साथ हाईवे पर पहुंचे और बैरियर लगा दिया।

आरोपियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियरों को तोड़कर चौक से नजीबाबाद की तरफ भागने की कौशिश की। इस दौरान आरोपियों की अनियंत्रित कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम कासिम, ललाबद्दीन, मोहम्मद समी, अरबाज, रियाज, नौशाद, मोहम्मद वसी निवासी गांव पीपल थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद यूपी बताया।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : नाले में पड़ा मिला दो दिन से लापता हुए छात्र का शव, जताई गई हत्या की आशंका

# चंडीगढ़ : 24 घंटे में पकड़ी गई मासूम को अगवा करने वाली महिला, एक लाख रुपये में बेचने की थी तैयारी

# गोरखपुर : खाकी की करवाई पर उठे सवाल, छेड़खानी के मामले में दर्ज किया मारपीट का केस, एसएसपी ने लगाई फटकार

# उत्तरप्रदेश : किशोरी ने किया छेड़छाड़ का विरोध तो कर डाली हत्या, शव को बक्से में छिपाकर हुआ फरार

# सभी को हैरान कर रहा 2.6 किलोग्राम वजनी यह नींबू, इतना बड़ा कि एक हाथ में ना समाए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com