कोटा : ड्रग विभाग ने की मेडिकल स्टोर संचालक पर कारवाई, 5000 में बेच रहा था 1200 का ऑक्सीजन रेगुलेटर

By: Ankur Tue, 11 May 2021 5:08:12

कोटा : ड्रग विभाग ने की मेडिकल स्टोर संचालक पर कारवाई, 5000 में बेच रहा था 1200 का ऑक्सीजन रेगुलेटर

कोरोना महामारी में जरूरी चीजों की कीमतें बढ़ी जरूर हैं। लेकिन कई लोग दूसरों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। कोटा में ऐसे ही एक मेडिकल स्टोर संचालक पर ड्रग विभाग ने कारवाई की जो कि 1200 का ऑक्सीजन रेगुलेटर 5000 में बेच रहा था। टीम ने एक मेडिकल स्टोर का स्टिंग ऑपरेशन किया और महंगे दाम में ऑक्सीजन रेगुलेटर बेचने का भंडाफोड़ किया है। सहायक औषधि नियंत्रक प्रहलाद मीणा ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक के पास ऑक्सीजन रेगुलेटर के बिल भी नहीं मिले। वो बिना बिल के हैं, ऑक्सीजन रेगुलेटर बेच रहा था। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कालाबाजारी करने के कारण मामले की सूचना DSO को दी है।

प्रहलाद मीणा ने बताया एक तीमारदार ने शिकायत की थी। उसने बताया था JK लोन अस्पताल के सामने स्थित ए जेड फार्मा पर 1200 रुपए के ऑक्सीजन रेगुलेटर के 5000 रुपए लिए जा रहे हैं। शिकायत पर ड्रग विभाग की टीम ने बोगस ग्राहक भेजा। बोगस ग्राहक को 5000 रुपए दिए। इस दौरान टीम ने नोट के नम्बर लिख लिए। बोगस ग्राहक मेडिकल स्टोर पर पहुंचा। उसने मेडिकल स्टोर पर 5000 रुपए देकर ऑक्सीजन रेगुलेटर खरीदा। इसके बाद ड्रग विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। नोट के नम्बर वेरीफाई किए तो वो ही नोट निकले।

ये भी पढ़े :

# सवाई माधोपुर : लोगों को घर में रहने की अपील करते पुलिस ने निकाली जागरूकता वाहन रैली

# उदयपुर : लॉकडाउन में मौज मस्ती के लिए बाहर निकले लापरवाह, पुलिस ने मुर्गा बना निकाली परेड

# जयपुर : भाजपा के बाद अब कांग्रेस MLA और मंत्री भी देंगे कोविड फंड में अपना एक महीने का वेतन

# जयपुर : कोरोना ने खाया विधायकों का फंड, 1000 में से 850 करोड़ कोविड पर होंगे खर्च, विकास के लिए मिलेंगे सिर्फ 75 लाख

# भीलवाड़ा : दाह संस्कार में पहुंचे 80 लाेग, श्मशान में पुलिस के पहुंचते ही भागे खेतों में, 15 वाहन जब्त

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com