REET पेपर लीक में हो रहे खुलासे पर बोले सचिन पायलट, बड़े पदों तक मिले सख्त सजा

By: Ankur Tue, 01 Feb 2022 11:26:04

REET पेपर लीक में हो रहे खुलासे पर बोले सचिन पायलट, बड़े पदों तक मिले सख्त सजा

राजस्थान में REET पेपर लीक मामला सुर्खियों में हैं जहां कई बड़े खुलासे हो रहे हैं और कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं। इसे जुड़े फर्जीवाड़े को लेकर पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने बड़े पदों तक के लोगों को सजा देने की बात कही हैं। REET पर पायलट पहले भी एक्टिव रहे हैं जहां इसमें पद बढ़ाने को उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। पायलट अपने आवास पर मंगलवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। CBI जांच की मांग के सवाल पर पायलट ने कहा कि जांच कोई भी हो, लेकिन जल्द हो। जांच होने के बाद ऐसा न हो कि जब यह मुद्दा सुर्खियों से हट जाए। इस पर कार्रवाई न हो।

पायलट ने कहा- युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। सरकार को कदम उठाने चाहिए। जांच पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से होनी चाहिए। अगर कोई भी दोषी पाया जाए चाहे वह कितने भी बड़े पद पर हो, चाहे कितना भी प्रभावशाली हो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। यह तो सरकार को करना ही है। लाखों परिवारों को सीधा प्रभावित किया है, बहुत को निराशा भी हो रही होगी। भविष्य पर सवाल उठे होंगे। जिम्मेदारी सबकी है। हम किसी नौजवान को अकेले ना छोड़ें।

पायलट ने कहा- मत भूलिए यह नौजवानों के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है। इसमें कोई राजनीति न हो। देश और प्रदेश की धरोहर किसान और नौजवान हैं। उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाए। इसलिए जांच के बाद कार्रवाई होनी बहुत जरूरी है। जांच पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से होनी चाहिए। दोषी कितने भी बड़े पद पर हो, कितना भी प्रभावशाली हो, उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़े :

# छत्तीसगढ़ : संक्रमण दर में कमी के बावजूद बढ़े मौत के आंकड़े, 3241 नए संक्रमित जबकि 16 लोगों की हुई मौत

# इन बॉडी केयर टिप्स के बारे में शायद ही जानते होंगे आप, मिलेगी दमकती त्वचा

# उत्तरप्रदेश : मेडिकल कॉलेज के 12 छात्रों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, यूनिवर्सिटी को मान्यता नहीं मिलना बना कारण

# हरियाणा : बंदर को बचाने के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई कार, दो दोस्तों की मौत

# राजस्थान : 57572 लोगों की टेस्टिंग में मिले 6212 नए कोरोना पॉजिटिव, 20 मरीजों की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com