सियासी गलियारों में फिर होने लगी सचिन पायलट की चर्चा, बोले- मैं राजस्थान से बाहर कहीं नहीं जा रहा

By: Ankur Fri, 19 Nov 2021 10:20:46

सियासी गलियारों में फिर होने लगी सचिन पायलट की चर्चा, बोले- मैं राजस्थान से बाहर कहीं नहीं जा रहा

सचिन पायलट बुधवार को उदयपुर में वल्लभनगर विधायक की पुत्री के विवाह समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान सचिन पायलट ने एक फार्म हाउस पर कई पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश पिछले सवा साल से मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है, लेकिन अब आलाकमान से लेकर सब लोग मन बना चुके हैं। जल्द ही आवश्यक बदलाव होंगे और अच्छे परिणाम सामने होंगे। इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि चिंता मत कीजिए... मैं राजस्थान से बाहर कहीं नहीं जा रहा। पायलट के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में भी उनके राजस्थान से बाहर जाने के कयासों पर चर्चा छिड़ गई है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जल्द मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जताई है। पायलट ने यह भी कहा कि पार्टी में आज सबको जोड़ कर रखने वाले नेताओं की जरूरत है। उनके कार्यकाल में कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही इस काम बखूबी किया गया था। उन्होंने उदयपुर में कहा है कि जल्द ही अच्छे परिणाम सामने आएंगे। बातों ही बातों में उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान में ही रहूंगा, कहीं नहीं जा रहा हूं। 2023 में राजस्थान में कांग्रेस सरकार के गठन के लिए हमें जो कुछ भी करना पड़ेगा, वो करेंगे। इससे पहले भी पार्टी ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी, वो निभाई है। पायलट ने कहा कि आगे भी जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे पूरे मन से निभाएंगे। पायलट ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जो मेरी भूमिका तय करेंगे, मैं उसे निभाऊंगा। इससे पहले भी मैं बंगाल, केरल, बिहार और असम में जाता रहा हूं।

ये भी पढ़े :

# सरकार वापस लेगी तीनों कृषि कानून: नवजोत सिद्धू ने कहा - किसान मोर्चा की जीत

# तबादलों में करप्शन के बयान पर गहलोत द्वारा डेमेज कंट्रोल की कोशिश, बोले- हर डिपार्टमेंट में करप्शन होता ही है

# 3 नए कृषि कानून वापस: किसान नेता राकेश टिकैत बोले- PM मोदी की घोषणा पर बातचीत के बाद बताएंगे आगे की रणनीति

# सरकार वापस लेगी तीनों कृषि कानून: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया गुरु पर्व का तोहफा, PM मोदी का किया धन्यवाद

# नागौर : बाइक पर आये 3 बदमाश और बंदूक की नोक पर दिया 22 लाख की लूट को अंजाम, CCTV फुटेज क्लियर नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com