सिरोही : ACB ने की कारवाई तो तहसीलदार ने चूल्हे पर जला डाले 20 लाख रूपये के नोट
By: Ankur Thu, 25 Mar 2021 3:51:51
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम रिश्वतखोरों पर लगातार कारवाई कर रही हैं जिसका एक मामला सामने आया राजस्थान के सिरोही में जहां ACB की टीम एक तहसीलदार के घर कारवाई करने पहुंची थी और तभी तहसीलदार ने घर जा गेट बंदकर 20 लाख रूपये के नोट चूल्हे पर जला डाले। माना जा रहा है कि यह पैसा उसने रिश्वत से जुटाया था और पकड़े जाने के डर से वह सबूत मिटाना चाहता था। इस मामले में सांडिया निवासी मूलसिंह ने ACB से शिकायत की थी। मूलसिंह का आरोप था कि पिंडवाड़ा रेंज में आंवले की छाल की खुली बोली से नीलामी की जाती है। तहसीलदार कल्पेश जैन ने इस ठेके के लिए 5 लाख रुपए मांगे थे। उसने इस बारे में जब RI पर्बत सिंह से बात की तो उसने कहा कि पहले एक लाख रुपए दे दो। काम होने पर चार लाख रुपए और दे देना।
ACB की टीम ने बुधवार शाम सिरोही के भांवरी में रेवेन्यू इंस्पेक्टर (RI) पर्बत सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह रिश्वत पिंडवाड़ा तहसीलदार कल्पेश जैन के लिए ली है। खबर लगते ही ACB की टीम कल्पेश के घर पहुंची, लेकिन उसे इसकी भनक पहले ही लग चुकी थी। वह आनन-फानन में घर पहुंचा और खुद को कमरे में बंद कर लिया। पीछे से ACB की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन कल्पेश ने दरवाजा नहीं खोला। उसने नोटों की गडि्डयां गैस चूल्हे पर रखकर जलाना शुरू कर दिया।
ACB ने खिड़की का कांच तोड़कर इस घटना का वीडियो बनाया और कल्पेश को ऐसा नहीं करने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। पिंडवाड़ा पुलिस की मदद से ACB ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद कटर से दरवाजा काटा। देर रात तक कार्रवाई चलती रही। ACB का दावा है कि उसने करीब 20 लाख रुपए के नोट जलाए हैं। मौके से अधजले नोट बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़े :
# श्रीगंगानगर : सेना की जीभ में आग लगने से जिंदा जले 3 जवान, युद्धाभ्यास के दौरान हुआ हादसा
# बाड़मेर : मंदिर से 1 किलो वजनी चांदी का छतर चुराने वाला चोर हुआ गिरफ्तार
# चूरू : आमने-सामने हुई बाइकों की टक्कर, हादसे में गई दो लोगों की जान
# उदयपुर : पुलिस कारवाई में पकड़ा गया 661 किलो डोडा चूरा, फायरिंग कर तस्कर हुए फरार
# उदयपुर : प्लास्टिक के बोरे में मिले 4 कछुए, 14 दिन के लिए रखा क्वॉरैंटाइन में