राजस्थान : नौकरी के साथ ही अब प्रमोशन में भी मिलेगा दिव्यांगों को 4% आरक्षण

By: Ankur Sat, 27 Nov 2021 09:59:16

राजस्थान : नौकरी के साथ ही अब प्रमोशन में भी मिलेगा दिव्यांगों को 4% आरक्षण

प्रदेश में अब सीधी भर्तियों के साथ ही पदोन्नतियों में भी दिव्यांगों को 4 फीसदी आरक्षण मिलेगा। उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के बाद विशेष योग्यजन को पदोन्नति में आरक्षण का प्रोविजन करने वाले राज्यों में अब राजस्थान भी शामिल हो गया है। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ने हाल ही में राजस्थान दिव्यांगजन अधिकार नियम (संशोधित)-2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है। राज्य सरकार ने दिव्यांग जनों को सीधी भर्ती में ऊपरी आयु सीमा और मिनिमम मार्क्स में छूट का फायदा देने का भी प्रोविजन किया है। सीएम ने इस फैसले की पालना कराने के लिए सर्कुलर अप्रूव किया है। इस फैसले से दिव्यांगों को सरकारी नौकरियों में भर्ती और पदोन्नति के बेहतर मौके मिल सकेंगे।

सीएम ने दिव्यांग जन आरक्षण के प्रोविजन की पालना के लिए हर विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य में राजस्थान दिव्यांगजन अधिकार नियम (संशोधित)-2021 को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्मिक विभाग की ओर से सभी विभागों को जारी किए जाने वाले सर्कुलर को भी अप्रूव किया है। प्रमोशन में रिजर्वेशन की पालना के लिए कार्मिक विभाग ने भी निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस नोटिफिकेशन के तहत सभी विभागों में दिव्यांगों को सीधी भर्ती और पदोन्नतियों में दिए जाने वाला आरक्षण, ऊपरी आयु सीमा में छूट और नम्बरों में रियायत संबंधी प्रोविजन की पालना के निर्देश दिए हैं। नोडल अधिकारी विभागों के सभी सर्विस कैंडर में दिव्यांगों को आरक्षण प्रोविजन की पालना करवाएंगे। रोस्टर रजिस्टर मेंटेन करने के साथ ही एचओडी को हर साल पालना रिपोर्ट भी पेश करनी होगी।

ये भी पढ़े :

# Puducherry में अगले तीन दिनों तक हो सकती है भारी बारिश, चेन्नई में येलो अलर्ट जारी

# जयपुर : चाकू से गला काट की गई युवक की हत्या, VKI में फैक्ट्री के पीछे खाली प्लॉट में मिली लाश

# गुजरात: साणंद में पति ने धारदार हथियार से पत्नी का सिर धड़ से किया अलग, 4 महीने पहले हुई थी दोनों की शादी

# महाराष्ट्र: रात के अंधेरे में पुलिसवाले कर रहे थे वसूली, ट्रक ड्राइवर बनकर BJP विधायक ने किया स्टिंग ऑपरेशन

# जोधपुर सर्किट हाउस में देखने को मिली सियासी दूरियां, नहीं की वैभव गहलोत ने मंत्री हेमाराम से मुलाकात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com