कोटा : आउट ऑफ कंट्रोल हो रहा कोरोना, अप्रैल महीने में मिले 2 हजार से ज्यादा संक्रमित

By: Ankur Sat, 10 Apr 2021 12:00:14

कोटा : आउट ऑफ कंट्रोल हो रहा कोरोना, अप्रैल महीने में मिले 2 हजार से ज्यादा संक्रमित

बीते दिन कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल होता नजर आया जहां रिकॉर्ड 439 संक्रमित मामले सामने आए। बात करें इस अप्रैल महीने की तो इसमें 2 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि 9 दिन में 8 मरीजों की सांसे टूटी है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार इतनी खतरनाक दौर पर पहुंच गई है कि शुक्रवार की रिपोर्ट में हर 7 वां सैंपल पॉजिटिव मिला है। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 2800 सैंपल की जांच में 439 सेम्पल पॉजिटिव मिले है।

जिले में एक समय रिकवरी दर 98-99 प्रतिशत तक जा पहुंची थी, जो 15 मार्च के बाद घटती गई। वर्तमान में जिले में रिकवरी 7 प्रतिशत घटकर 91.59 प्रतिशत पहुंच गया है। जिले में अबतक 23631 कोरोना पॉजिटिव में से 21664 लोग रिकवर्ड हो चुके है। जबकि 177 मरीजों की मौत हुई है। शुक्रवार को 216 मरीज रिकवर्ड हुए। कोरोना का संक्रमण बढ़ने से कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 250 के पार पहुंच गया है। शुक्रवार को कोविड अस्पताल में 252 मरीज भर्ती रहे। इनमें पॉजिटिव 111 व नेगेटिव-सस्पेक्टेड 141 मरीज थे। अस्पताल में ऑक्सीजन पर मरीजों की तादात बढ़ गई है। ऑक्सीजन पर 154, वेंटिलेटर पर 1 व 18 मरीज बाइपेप पर रहे।

जिले में एक्टिव केस की संख्या एक बार फिर बढ़ गई है। जिले में 31मार्च तक 737 एक्टिव केस थे जो 9 दिन में 1093 बढ़कर 1839 जा पहुंचे है। एक्टिव केस के मामले में कोटा प्रदेश में चौथे स्थान पर है। जिले में एक्टिव केस का प्रतिशत 7.74 जा पहुंचा है। जबकि फरवरी माह में जिले में 1.57 प्रतिशत एक्टिव केस थे।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर को बेबस कर रहा कोरोना, सामने आए इस वर्ष के सबसे अधिक 498 संक्रमित मामले

# Rajasthan News: जयपुर में 69 में से 66 माईक्रो कंटेनमेंट जोन में लगाया नाइट कर्फ्यू, राज्य में 24 घंटे में मिले 3,970 नए कोरोना मरीज

# राजस्थान में आज सामने आए कोरोना के 3,970 नए मामले, बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू का समय

# राजस्थान : शाम 5 से 6 बजे के बीच कोरोना संक्रमित भी कर सकेंगे मतदान, पहनना होगा पीपीई किट

# 59 प्रतिशत बुजुर्गों को लग चुकी वैक्सीन की पहली डोज, लद्दाख के बाद राजस्थान देश में सबसे आगे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com