कोरोना संकट के चलते Repo Rate में कोई बदलाव नहीं, 4% पर ही रहेगा बरकरार; ग्रोथ रेट का अनुमान घटाया

By: Pinki Fri, 04 June 2021 11:21:46

कोरोना संकट के चलते Repo Rate में कोई बदलाव नहीं, 4% पर ही रहेगा बरकरार; ग्रोथ रेट का अनुमान घटाया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) आज केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) से प्रमुख दरों पर निर्णयों की घोषणा कर दी। शक्तिकांत दास ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। रेपो रेट 4% पर बरकार रखा है। वहीं रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार रखा गया है। बैंक रेट 4.25% पर बरकार है। RBI के मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की तीन दिनों की बैठक 2 जून को शुरू हुई थी। पॉलिसी पर यह फैसला ऐसे समय में हुआ है जब कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर साफ नजर आ रहा है।

आरबीआई गवर्नर ने कहा, वित्त वर्ष 21 के लिए रियल जीडीपी -7.3% पर रहेगा। उन्होंने कहा, अच्छे मॉनसून से इकोनॉमी में रिवाइवल संभव है। ग्रोथ वापस लाने के लिए पॉलिसी सपोर्ट बेहद अहम है। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष यानी 2021-22 के लिए ग्रोथ रेट का अनुमान घटा दिया है। RBI के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में ग्रोथ रेट 9.5% रहेगा। पहले रिजर्व बैंक ने 10.50% का अनुमान जताया था। गवर्नर दास ने कहा कि जबतक कोविड का असर खत्म नहीं होता तब तक अकोमडेटिव नजरिया ही बरकरार रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल ट्रेंड सुधरने से एक्सपोर्ट में सुधार होगा।

- रिवर्स रेपो रेट 3.35%, और बैंक रेट 4.25% पर बनाए रखा।

- आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत ने कहा 'जितनी अधिक कठिनाई होगी, उसे पार करने में उतनी ही तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।'

- गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को 4% पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है।

- एक्सपर्ट महंगाई दर के लिए ऊपर की ओर और जीडीपी वृद्धि के लिए नीचे की ओर संशोधन की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

- MPC का मानना है कि चालू वित्त वर्ष में रिटेल महंगाई दर 5.1% रहेगी।

- जून तिमाही में खुदरा महंगाई दर 5.2%, सितंबर तिमाही में 5.4%, दिसंबर तिमाही में 4.7% और मार्च तिमाही में 5.3% रहने का अनुमान लगाया है

ये भी पढ़े :

# गूगल ने कन्नड़ को भारत की सबसे भद्दी भाषा बताया, हुई आलोचना तो मांगी माफी, कहा - यह टेक्निकल गलती है

# पश्चिम बंगाल की राजनीति में फिर बड़े बदलाव के आसार, TMC के संपर्क में BJP के 33 विधायक

# MP News: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 12 साल से छोटे बच्चों के माता-पिता को पहले लगेगा कोरोना का टीका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com