RAS 2021 : आपत्तियों के बाद हटाए गए 6 प्रश्न, जारी की गई फाइनल आंसर-की

By: Ankur Tue, 23 Nov 2021 10:38:10

RAS 2021 : आपत्तियों के बाद हटाए गए 6 प्रश्न, जारी की गई फाइनल आंसर-की

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 का आयोजन 27 अक्टूबर को कराया गया था। इसमें 49.37 प्रतिशत उपस्थिति रही। इस परीक्षा में छह लाख 48 हजार 181 ने आवेदन किए, लेकिन परीक्षा में 3 लाख 20 हजार 34 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसको लेकर 3 नवम्बर को मॉडल आंसर-की जारी की गई। इसके बाद अभ्यर्थियों से 8 से 10 नवम्बर तक मॉडल उत्तर कुंजी पर ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गई। निर्धारित अवधि में मॉडल आंसर-की पर प्राप्त ऑनलाइन आपत्तियों का पूर्ण परीक्षण कराए जाने के बाद 19 नवम्बर को परिणाम जारी किया।

विभाग द्वारा अब संयुक्त RAS Pre 2021 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। मॉडल आंसर की पर आपत्तियों के बाद कुल 6 प्रश्न डिलीट किए गए। वहीं, पूर्व में 150 प्रश्न 200 नम्बर के थे। अब 144 प्रश्न 200 नम्बर के माने गए हैं। आयोग द्वारा आरएएस प्री परीक्षा- 2021 की अंकतालिका भी आयोग की वेबसाइट पर सोमवार को उपलब्ध करा दी गई है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपने रोल नंबर व जन्म दिनांक का सब्मिट कर उक्त परीक्षा की मार्कशीट डाउनलोड कर प्राप्तांक देख सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# मुख्यमंत्री गहलोत के सलाहकार रामकेश ने सचिन पायलट पर बोला जमकर जुबानी हमला, लगाए हाईकमान को गुमराह करने के आरोप!

# राजस्थान : जारी हुई पटवारी परीक्षा 2021 की आंसर-की, 26 नवंबर तक ऑनलाइन दर्ज होगी आपत्ति

# Ramayan Yatra Express: ड्रेस को लेकर उठा विवाद तो रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, भगवा की जगह अब कर्मचारी पहनेंगे प्रोफेशनल कपड़े

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com