जयपुर। राजस्थान एसओजी की टीम ने आज एक और ट्रेनी एसआई को भरतपुर से डिटेन किया है। एसओजी की टीम ट्रेनी एसआई वीरेंद्र मीणा से पूछताछ कर रही हैं। एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया- ट्रेनी एसआई से पहले पूछताछ की जाएगी। उस के बाद आगे का एक्शन लिया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो एसओजी एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर एक बार फिर से बड़ा एक्शन करने का प्लान बना रही है। कुछ माह की जांच के दौरान एसओजी के पास कई बड़े सबूत ट्रेनिंग कर रहे एसआई के बारे में मिले हैं। एसओजी के इस बार बल्क में ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार करने की बजाय एक-एक कर गिरफ्तार करेगी।
बदमाशों के सामने बैठाकर होगी पूछताछ
इससे कोर्ट में इन लोगों को पेश करना और फिर रिमांड लेना आसान रहेगा। वहीं, जिन लोगों से पेपर लिया या फिर नकल की उन बदमाशों से इन को आमने सामने बिठा कर पूछताछ होगी। इससे आगे की कई कड़ियां जुड़ेंगी।
मंगलवार को ट्रेनी एसआई मोनिका को गिरफ्तार किया गया था
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ट्रेनी एसआई मोनिका (25) को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गिरफ्तार किया था। ट्रेनी एसआई ने नकल गिरोह के सरगना पौरव कालेर से 15 लाख में पेपर खरीदा था। कालेर को गिरफ्तार करने पर ट्रेनी एसआई राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) जयपुर से फरार हो गई थी। इसके बाद झुंझुनूं में जॉइनिंग करने पहुंची ट्रेनी एसआई मोनिका को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया था।