शहर के शिक्षण संस्थानों का बंद होना अब माता-पिता और छात्रों दोनों के लिए चिंता का कारण बन गया है। हाल ही में फिट जी कोचिंग के बंद होने के बाद दिल्ली से लेकर राजस्थान तक के छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब चाणक्या कोचिंग के भी बंद होने की खबरें आ रही हैं। इस कोचिंग में काम करने वाले कई कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं मिला है, और वहीं छात्रों के भविष्य के लिए यह एक बड़ा संकट बन गया है, जो इस संस्थान में दाखिला लेकर अपनी उम्मीदें संजोकर आए थे।
सेंटर बंद होने से छात्रों के भविष्य पर संकट
NDTV राजस्थान की खबर के अनुसार चाणक्या कोचिंग सेंटर का जयपुर वाला सेंटर भी अब बंद कर दिया गया है। इस पर सवाल पूछने पर छात्रों को कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है। अब सवाल यह है कि लाखों रुपये की फीस लेकर कोचिंग बंद कर दी गई है, जिससे इन छात्रों के भविष्य पर संकट आ गया है। यह संस्थान IAS और RAS की तैयारी कराता था, और ऐसे में छात्रों की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं।
कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे अभिभावक
चाणक्या कोचिंग सेंटर के बंद होने के बाद विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने जयपुर सेंटर के बाहर प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने बताया कि "एक महीने से सेंटर बंद पड़ा है, और संस्थान से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है। अब मजबूर होकर अभिभावक कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लेंगे।" इस मुद्दे पर चाणक्या कोचिंग संस्थान के प्रतिनिधि किसी भी तरह का बयान देने से बच रहे हैं।