राजस्थान पंहुचा दिल्ली के प्रदूषण का असर, अलवर के भिवाड़ी में दर्ज किया गया AQI 470

By: Ankur Sat, 13 Nov 2021 4:01:05

राजस्थान पंहुचा दिल्ली के प्रदूषण का असर, अलवर के भिवाड़ी में दर्ज किया गया AQI 470

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के हालात बाद से बदतर होते जा रहे है जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के लेवल बढ़ते हुए 473 दर्ज किया गया। दिल्ली के प्रदूषण का असर राजस्थान भी पंहुचा। अलवर जिले का भिवाड़ी शहर जो दिल्ली एनसीआर का हिस्सा है, वहां हालात सबसे ज्यादा बेकाबू है। यहां एक्यूआई 470 दर्ज किया गया। दीपावली के बाद बढ़ी सर्दी ने प्रदेश की हवा को भी प्रदूषित कर दिया है। राजस्थान का कोटा रेड और जयपुर ऑरेंज जोन में है। इधर, दिल्ली के प्रदूषण ने भिवाड़ी की हवा को भी बिगाड़ दिया है। शनिवार को जारी हुई एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) में कोटा इस साल का सबसे प्रदूषित शहर में दर्ज हुआ।

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से जारी डेटा के मुताबिक जयपुर में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 284 पर पहुंच गया। इससे पहले दीपावली पर जयपुर में एक्यूआई लेवल 370 तक पहुंच गया था। इस वजह से जयपुर रेड जोन में आ गया था। इस साल में कोटा में सबसे खराब एयर क्वालिटी है। इससे पहले दीपावली के दूसरे दिन शहर में सबसे खराब हवा रही थी, तब यहां एक्यूआई लेवल 315 तक पहुंचा था। कोटा शहर प्रदेश का सबसे ज्यादा प्रदूषित एरिया रहा, जहां एक्यूआई लेवल 322 के स्तर पर दर्ज किया गया। इससे पहले कोटा में दीपावली के दूसरे दिन एक्यूआई लेवल 300 के पार पहुंचा था, लेकिन आज सबसे ज्यादा रहा। इसके साथ ही जयपुर की हवा भी प्रदूषित हो गई है।

राजस्थान में अजमेर आज ग्रीन जोन में है। यहां एक्यूआई लेवल 71 पर है, जो ग्रीन जोन में आता है। विशेषज्ञों के मुताबिक 100 से नीचे एक्यूआई लेवल किसी भी शहर के लिए अच्छा रहता है। 100 के स्तर से एक्यूआई लेवल ऊपर जाने पर वह दर्शाता है कि उस शहर की आबोहवा अब खराब होने लगी है। अजमेर के अलावा अलवर में 189, उदयपुर में 186, पाली में 107 और जोधपुर में आज एक्यूआई लेवल 203 पर दर्ज किया गया।

ये भी पढ़े :

# 100 फीट लंबी इस कार की खासियत कर देगी आपको हैरान, हेलीपैड से लेकर स्विमिंग पूल तक उपलब्ध

# यूके की नेशनल डिश के बारे में जानकर आपको भी होगी खुशी! वायरल हो गया जवाब

# कंगना के आजादी वाले बयान पर मनोज तिवारी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कही ये बात

# पालतू खरगोश ने किया कुछ ऐसा काम कि हो गया 2 लाख रूपये का नुकसान, जानें पूरा माजरा

# फेसबुक की लत से तंग आकर शख्स ने किया अनोखा फैसला, नौकरी पर रखी लड़की जो FB खोलते ही मारती है थप्पड़

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com