राजस्थान के कई जिलों में आज भी जारी रहेगा बारिश और ओलावृष्टि का दौर, गिर सकती है बिजली

By: Ankur Fri, 07 Jan 2022 1:45:32

राजस्थान के कई जिलों में आज भी जारी रहेगा बारिश और ओलावृष्टि का दौर, गिर सकती है बिजली

राजस्थान में बीते दो दिन बरसात का दौर जारी रहा जहां कई इलाकों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली। ऐसा ही माहौल प्रदेश में आज भी देखने को मिलेगा जहां आज भी बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 4 जनवरी से शुरू हुआ बारिश का दौर 7 जनवरी तक चलेगा। 6 जनवरी को बारिश का असर थोड़ा कम हुआ लेकिन 7 जनवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के ऊपर सक्रिय हो गया है। इससे दोबारा बारिश की गतिविधि शुरू हो गई। 8 जनवरी से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा। बारिश का दौर बंद होगा। 9 और 10 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना है।

आज भी मौसम विभाग ने जयपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा व भरतपुर में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कई जगहों पर शुक्रवार को मेघ गर्जना के साथ मध्यम दर्जे की बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। बिजली भी गिर सकती है। वहीं, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी, कोटा, झालवाड़, बारां, सवाईमाधोपुर, धौलपुर व करौली में यलो अलर्ट जारी किया है। यहां भी मेघगर्जन व आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़े :

# छत्तीसगढ़ : 5 फीसदी के करीब पहुंची कोरोना संक्रमण दर, हर घंटे मिल रहे 100 मरीज

# झारखंड : 3,704 नए संक्रमितो के साथ हुए कोरोना के 14,255 सक्रिय मामले, गई चार लोगों की जान

# साउथ ऐक्टर महेश बाबू कोरोना संक्रमित, लोगों से की ये अपील

# मध्यप्रदेश में कोरोना के आंकड़े हर दिन बना रहे नया रिकॉर्ड, मिले 1320 नए केस, नहीं लगेगा लॉकडाउन

# गाजियाबाद के सैदपुर गांव में मां ने ढाई साल के मासूम को पिला दी मच्छर मारने की दवा, हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com