रेलटेल देगा देश में 5 हजार रेलवे स्टेशन के आसपास गांवों को इंटरनेट सेवा, बिछाई जाएगी OFC केबल

By: Ankur Wed, 20 Oct 2021 10:50:17

रेलटेल देगा देश में 5 हजार रेलवे स्टेशन के आसपास गांवों को इंटरनेट सेवा, बिछाई जाएगी OFC केबल

भारतीय रेलवे की संचार कंपनी रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला रविवार को अजमेर के दौरे पर थे जहां उन्होंने रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया और एचएमआईएस की सुविधा को लागू करने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा नए ऑक्सीजन प्लांट को भी देखा। यहां से चावला रेल म्यूजियम गए और अवलोकन किया। इनके साथ सीनियर डीसीएम विवेक रावत और पीआरआई अशोक चौहान भी साथ थे। इस दरम्यान दौरान सीएमडी चावला ने मीडिया से बात की बताया कि कोविड-19 के विषमकाल में रेलटेल ने अपनी उपयोगिता साबित की। देशभर के और 216 बड़े दफ्तरों को ऑन लाइन सिस्टम से जोड़ा गया, जिससे रेलवे अपना काम निर्बाध तरीके से करता रहा।

चावला ने कहा कि देश के 6 हजार रेलवे स्टेशनों को वाईफाई से जोड़ा जा चुका है, इनमें से करीब 5 हजार रेलवे स्टेशन ग्रामीण क्षेत्रों में है। इन रेलवे स्टेशन की इंटरनेट क्नेक्टविटी से आसपास के गांवों को जोड़े जाने का काम किया जा रहा है। एक स्टेशन से अनुमानित तौर पर 25 गांवों को जोड़ा जा सकेगा। रेलवे इंटरनेट की बेहतर सेवा देने के लिए जरुरत पड़ने पर ओएफसी केबल भी बिछाएगा।

चावला ने बताया कि रेलटेल के राजस्थान में 11 हजार तथा पूरे देशभर में करीब 4।20 लाख ग्राहक हैं। देश में रेलवे के छोटे बड़े 686 अस्पतालों को एचएमआईएस सॉफ्टवेयर से जोड़े जाने का काम भी किया जा रहा है। इससे रेलवे कर्मचारियों और उनके परिजनों की पूरी मेडिकल हिस्ट्री सॉफ्टवेयर में दर्ज होने के बाद अपडेट रहेगी। इससे रेलवे से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा। कम समय में पूरा काम हो सकेगा। जयपुर रेलवे अस्पताल में इसकी शुरुआत कर दी गई है, जल्द ही अजमेर रेलवे अस्पताल भी इस सुविधा से जुड़ने वाला है।

ये भी पढ़े :

# महीने के 20 दिन में आज 15वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, क्रूड ऑयल पहुंचा 85 डॉलर प्रति बैरल के पार

# राजस्थान : पहली बार जब किसी भी शिक्षक को नहीं मिलेगी 17 सीसीए की चार्जशीट, परीक्षा परिणाम रहा हैं 90% से अधिक

# नागौर : पटाखा चलाते समय नादानी पड़ी बच्चे को भारी, जांघ में घुसा स्टील की ग्लास का टुकड़ा, लगे 32 टांके

# राजस्थान में अटकी राजनीतिक नियुक्तियों पर बोले गोविंद सिंह डोटासरा, दिवाली से पहले होगा कैबिनेट फेरबदल

# राजस्थान : कोरोना इतिहास में पहली बार जब नहीं मिला कोई संक्रमित, बढ़ने लगा डेंगू का खौफ, मेडिकल इमरजेंसी लागू

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com