राजस्थान में अटकी राजनीतिक नियुक्तियों पर बोले गोविंद सिंह डोटासरा, दिवाली से पहले होगा कैबिनेट फेरबदल

By: Ankur Wed, 20 Oct 2021 09:55:11

राजस्थान में अटकी राजनीतिक नियुक्तियों पर बोले गोविंद सिंह डोटासरा, दिवाली से पहले होगा कैबिनेट फेरबदल

राजस्थान में कैबिनेट फेरबदल होना हैं और राजनीतिक नियुक्तियां होनीं हैं जो कि लंबे समय से अटकी हुई हैं। लेकिन अब आलाकमान इसे जल्दी तय करने पर ध्यान दे रहा हैं जिसकी जानकारी राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दी। उन्होंने कहा कि दिवाली तक राजनीतिक नियुक्तियों की खुशखबर सबको मिल जाएगी। गहलोत सरकार अपनी तीसरी वर्षगांठ पर बोर्ड, आयोग और सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों सहित इन सब कामों को पूरा करने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दिल्ली यात्रा के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से बदलाव के ब्लू प्रिंट पर पहले दौर की चर्चा हो चुकी और जल्द ही गहलोत का दिल्ली का एक और दौरा करेंगे, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात होनी है। इसके बाद राजस्थान के बदलावों को हरी झंडी मिल जाएगी। राजस्थान में मुख्यमंत्री को मिलाकर 30 मंत्री बन सकते हैं। अभी 21 हैं। तीन से चार मंत्रियों को संगठन में जिम्मेदारी देने से 12 से 13 जगह खाली हो जाएंगी। इनमें पहले फेज में 10 नए चेहरों को मौका मिलने की गुंजाइश रहेगी। रणनीतिक तौर पर दो से तीन पद खाली रखे जा सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : कोरोना इतिहास में पहली बार जब नहीं मिला कोई संक्रमित, बढ़ने लगा डेंगू का खौफ, मेडिकल इमरजेंसी लागू

# REET की गड़बड़ियों से सीख लेते हुए पटवार परीक्षा में किए गए बदलाव, बनाए गए 1177 केंद्र

# अब नहीं होगी राजस्थान में बिजली कटौती, डिमांड से ज्यादा है उपलब्ध, 15 से बढ़कर आई कोयले की 18 रैक

# वीरू ने खोला पाक के खिलाफ जीत का राज! राहुल ने धोनी के लिए कहा, मैक्सवेल को वार्नर पर भरोसा

# T20 WC : स्कॉटलैंड की दूसरी जीत, इनका पहला मैच खेलना मुश्किल, भुवी की जगह इन्हें चाहते हैं ये

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com