अलवर : पुलिस के हत्थे चढ़े दो अव्वल दर्जें के चोर, परिजनों के घर चाेरी की वारदात को देते थे अंजाम

By: Ankur Tue, 30 Mar 2021 4:00:41

अलवर : पुलिस के हत्थे चढ़े दो अव्वल दर्जें के चोर, परिजनों के घर चाेरी की वारदात को देते थे अंजाम

अलवर के काला कुआं हाउसिंग बोर्ड में 15 मार्च को लल्लूराम के घर सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात की चोरी हुई थी जिसकी पड़ताल करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। इन आरोपियों में न्यू कॉलोनी गुरुग्राम के रहने वाले गुरुबक्श छाबड़ा उर्फ काले पुत्र जानीराम छाबड़ा और दूसरा आरोपी राजकमल उर्फ बनवारी पुत्र पुरुषोत्तम अलवर शहर के मन्नका रोड का निवासी राजकमल उर्फ बनवारी पुत्र पुरुषोत्तम हैं। जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो कई नकबजनी की घटनाओं का पता चला है। खासकर यह जानकारी मिली कि ये शातिर अपने रिश्तेदारी या जानकारी में किसी के शादी समारोह या अन्य कार्यक्रम होने पर पीछे से सूने मकानों में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते हैं।

अरावली विहार थाना पुलिस ने बताया कि ये अंतर्राज्यीय चोर गैंग है। अलवर शहर में काला कुआं हाउसिंग बोर्ड में 15 मार्च को लल्लूराम के घर सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात पार कर ले जाने की घटना हुई थी। इस दिन लल्लूराम के पौत की शादी थी। परिवार शादी के कार्यक्रम में चला गया था। पीछे से अलमारियों के ताले तोड़कर नकदी पार कर ले गए। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद कुछ बदमाशों को चिह्नित किया गया। साइक्लोन सैल की मदद ली गई। तब जाकर एक दिन पुलिस काे मालूम चला कि सून मकानों में चोरी करने वाले दो लोग चोर डूंगरी के पास खड़े हैं। पुलिस बिना विलम्ब किए मौके पर पहुंची और दोनों को दबोच लिया।

ये भी पढ़े :

# अलवर : संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, पत्नी पर हत्या का शक

# अलवर : कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की हुई मौत, अगले महीने घर में गूंजनी थी किलकारी

# भीलवाड़ा : पत्नी-बेटे का पत्थर से सिर फोड़ने का मामला, दरवाजा देर से खोला इसलिए की हत्या

# सीकर : कम कीमत में चीनी बेचने का दिया झांसा, व्यापारी से हड़पे साढ़े 12 लाख रुपए

# जयपुर : सिरफिरे रिश्तेदार ने रची सोशल मीडिया पर युवती को बदनाम करने की साजिश, हुआ गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com