कोटा : 4 साल से फरारी काट रहा था ढाई करोड़ गबन का आरोपी, टॉप-10 बदमाशों में शामिल, गिरफ्तार
By: Ankur Mundra Fri, 09 Apr 2021 10:13:40
कोटा जिले की ग्रामीण पुलिस को गुरुवार के दिन बड़ी कामयाबी मिली जहां पिछले 4 साल से फरार चल रहा ढाई करोड़ गबन का आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा विभाग खैराबाद के तत्कालीन कैशियर गिरिराज वर्मा हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए गिरिराज मुंबई, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के उज्जैन, इंदौर में फरारी काट रहा था। अभी वह उज्जैन में रह रहा था। दो-तीन दिन पहले ही वो कोटा आया था। बस से वापस उज्जैन जा रहा था, तभी टीम ने उसे पकड़ लिया।
उसने गबन की राशि से कोटा में आलीशान मकान, कार खरीदी। वह ऐशो आराम से जिंदगी जी रहा था। गुरुवार को वो उज्जैन जाने के लिए बस में सवार होने वाला था। उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। वर्मा पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। वह जिले के टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शुमार था।
ग्रामीण एसपी शरद चौधरी में बताया कि 2 जनवरी 2017 को प्रह्लाद राय, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी खैराबाद ने रामगंजमंडी थाने में शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि स्थानीय कार्यालय में तैनात कैशियर गिरिराज वर्मा (42) ने अपने नजदीकी व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया। साजिश करके कार्यालय के बैंक खाते से चेक से 76 लाख 26 हजार 267 रुपए की राशि की हेराफेरी की। जांच में 2 करोड़ 38 लाख रुपए के गबन की जानकारी सामने आई। मामले में मास्टरमाइंड की पत्नी सहित 10 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।
ये भी पढ़े :
# राजस्थान: पिछले 24 घंटे में 3526 नए मरीज मिले, 20 लोगों की हुई मौत
# राजस्थान में 54 फीसदी से ज्यादा 60+ उम्र के बुजुर्गों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
# धौलपुर : बहला-फुसलाकर युवती को भगाने और दुष्कर्म करने वाला हैवान गिरफ्तार
# डूंगरपुर : कुएं में कूदकर विवाहिता ने की आत्महत्या, परिवार में विवाद को लेकर थी परेशान
# बूंदी : स्पीड ब्रेकर पर अचानक रूका कंटेनर और उसमें घुस गई बाइक, दो युवकों की मौत