उत्तराखंड : आपदा के बावजूद हो चुका है मवानी दवानी में कोरोना की पहली डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण

By: Ankur Thu, 05 Aug 2021 9:15:11

उत्तराखंड : आपदा के बावजूद हो चुका है मवानी दवानी में कोरोना की पहली डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी तहसील के ग्राम पंचायत मवानी दवानी में प्रशासन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आपदा के बावजूद पहली डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण करने का कीर्तिमान हासिल किया हैं। टीकाकरण कराने में स्वास्थ्य कर्मियों समेत कई लोगों ने सहयोग किया। दो माह की कड़ी मेहनत के बाद यह उपलब्धि हासिल की है। सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने कहा कि मवानी दवानी क्षेत्र में 100 फीसदी टीकाकरण होना अच्छी बात है। कर्मियों ने कड़ी मेहनत से लोगों का टीकाकरण कर पहली डोज लगा दी है। क्षेत्र के लोगों को कर्मी इसी तरह कार्य करते हुए दूसरा डोज भी समय से लगाएं।

मवानी दवानी में स्वास्थ्य विभाग ने 30 मई से प्रधान कार्यालय में टीकाकरण अभियान शुरू किया था। तीन अगस्त तक स्वास्थ्य विभाग ने 505 लोगों का टीकाकरण कर 100 फीसदी काम पूरा कर लिया है। इसका श्रेय पूरी टीम और स्थानीय लोगों को जाता है। टीकाकरण के लिए टीम ने उबड़-खाबड़ रास्तों को पार किया। आपदा क्षेत्र होने के बावजूद बारिश और तेज धूप में भी स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर भी लोगों का टीकाकरण किया। क्षेत्र की 262 पुरुष, 240 महिला, तीन दिव्यांग लोगों का टीकाकरण किया गया।

ये भी पढ़े :

# कोहली के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, भारत के खेल पर बोले इंजी, इंग्लैंड को ऐसे लगा बड़ा झटका!

# कोरोना वैक्सीन की कमी के सवालों पर बोला केंद्र, राज्यों के पास अभी भी उपलब्‍ध 2.69 करोड़ से अधिक टीके

# सिद्धार्थ के साथ रिश्ते पर कियारा ने की खुलकर बात, इधर-‘शेरशाह’ मूवी का एक और गाना रिलीज, देखें…

# सरकार जल्द Covishield वैक्सीन की दोनों खुराकों के अंतर को कर सकती है कम : रिपोर्ट

# कोरोना का डर, तीन बेटियों ने 3 दिन तक घर में रखा पिता का शव; एक बेटी ने किया सुसाइड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com