Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट, टंकी फुल करवाने से पहले कर ले चेक

By: Priyanka Maheshwari Mon, 13 June 2022 09:42:30

Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट, टंकी फुल करवाने से पहले कर ले चेक

भारतीय तेल कंपनियों ने आज 13 जून के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत में इजाफे के बाद भी देश भर में लगातार तीन हफ्ते से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाल ही में क्रूड कॉस्ट यानी कच्चे तेल की लागत बढ़कर 121.28 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी, जो 2012 के बाद से यानी 10 साल में हाई रिकॉर्ड पर है।

मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये लीटर और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। इसके अलावा दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये प्रति लीटर और नोएडा में 96.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल उत्पादों पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है.
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये लीटर और डीजल 94.04 रुपये लीटर है.
- भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये लीटर है.
- पोर्ट ब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव

शहर का नाम - पेट्रोल रु. प्रति लीटर - पेट्रोल रु. प्रति लीटर

दिल्ली - 96.72 - 89.62
मुंबई - 111.35 - 97.28
चेन्नई - 102.63 - 94.24
कोलकाता - 106.03 - 92.76

घर बैठे चेक करें रेट

आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com