Petrol-Diesel Price Today: क्रूड ऑयल 114 डॉलर के पार, चेक करें आपके शहर में महंगा तो नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल
By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 May 2022 08:24:39
ग्लोबल मार्केट में आज सुबह ब्रेंट क्रूड का भाव 114 डॉलर से भी ऊपर निकल गया है। उधर, सरकारी तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के बुधवार, 25 मई के रेट जारी कर दिए हैं। राहत की बात ये है कि आज भी वाहन ईंधन (Petrol-Diesel) के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे पहले 21 मई को मोदी सरकार ने फ्यूल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था। आपको बता दे, तेल कंपनियों ने 6 अप्रैल के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है। इससे पहले 23 मार्च से अप्रैल के पहले सप्ताह तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14 बार बढ़ोतरी की गई और इस दौरान 10.20 रुपये प्रति लीटर कीमत बढ़ गई।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में भी नए भाव जारी
- नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर
SMS के जरिए जाने अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम (How to check diesel petrol price daily)
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।