जारी हुए राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र, इस तरह कर सकेंगे डाउनलोड

By: Ankur Thu, 14 Oct 2021 3:22:13

जारी हुए राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र, इस तरह कर सकेंगे डाउनलोड

राजस्थान में 23 और 24 अक्टूबर को कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जानी हैं जिसमें 5378 पदों के लिए 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा राज्य के 23 जिलों में होने वाली हैं। 10 जिलों में यह परीक्षा नहीं कराई जाएगी क्योंकि यहां नकल गिरोह के सक्रिय होने की संभावना हैं। परीक्षा से 10 दिन पहले ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए हैं। जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निर्धारित की गई ड्रेस कोड की पालना करना भी अनिवार्य होगी। ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी। इसके साथ ही एक घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करने के साथ ही परीक्षा समय के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पर दिए गए RSMSSB Patwari Admit Card 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अब उसे डाउनलोड करें।

ये भी पढ़े :

# छठ महापर्व पर पूजा की अनुमति को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लिखा उपराज्यपाल को पत्र

# महाअष्टमी पर गोल्डन साड़ी में नजर आई मौनी रॉय, फ्लोरल पैंटसूट में हिना खान ने बिखेरा हुस्न का जलवा; देखें Photos

# बच्चे की शैतानी से मां को होना पड़ा परेशान, गले में साइकिल का लॉक लगाकर भूला कोड, पहुंची पुलिस

# पेरेंट्स ने पिज्जा आर्डर करने से किया मना तो फांसी लगाकर दे दी बच्ची ने अपनी जान

# गाय के जन्मा दो सिर और तीन आंख वाला बछड़ा, देवी का अवतार समझ लोग कर रहे पूजा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com