संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
By: Priyanka Maheshwari Tue, 10 May 2022 1:10:44
मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का आज कर्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है। भारतीय संगीत को उनके खास अंदाज की वजह से अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली थी। शिव की उम्र 84 साल थी और वह किडनी रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे थे। वह पिछले 6 महीने से वह डायलिसिस पर थे।
फिल्मी जगत में भी पंडित शिव कुमार शर्मा का अहम योगदान रहा। बॉलीवुड में 'शिव-हरी' (शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया) की जोड़ी ने कई हिट गानों में संगीत दिया। 'चांदनी' फिल्म का गाना 'मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां' जो कि श्रीदेवी पर फिल्माया गया था उसके लिए संगीत इस हिट जोड़ी ने ही दिया था।
संगीत संसार के लिए बड़ा आघात ! पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से शुद्धतावादी वाद्य कला का एक युग समाप्त..
— Yatindra Mishra/यतीन्द्र मिश्र (@Yatindra76) May 10, 2022
मन बहुत खिन्न है, एक एक करके हमारे सारे मूर्धन्य जा रहे हैं
विनम्र श्रद्धांजलि 🙏#PanditShivkumarSharma pic.twitter.com/XdhNEMvUOf
सबसे दुख की बात ये है कि शिव कुमार शर्मा जी का 15 मई को इवेंट होने वाला था। इस खास पल का हिस्सा बनने के लिए कई लोग इंतजार कर रहे थे। इस इवेंट में शिव कुमार शर्मा जी हरि प्रसाद चौरसिया के साथ गाने वाले थे। लेकिन अफसोस इवेंट से कुछ दिन पहले ही शिव कुमार शर्मा ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।