पाकिस्तान आज करेगा 'गजनवी' मिसाइल का परीक्षण, इसका इस्तेमाल हवाई नहीं, बल्कि सतह से सतह के लिए होगा

By: Pinki Thu, 29 Aug 2019 10:44:07

पाकिस्तान आज करेगा 'गजनवी' मिसाइल का परीक्षण, इसका इस्तेमाल हवाई नहीं, बल्कि सतह से सतह के लिए होगा

जब से जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाया गया है उसी दिन से पाकिस्तान पाकिस्तान (Pakistan) भारत के खिलाफ लगातार दुनियाभर से मदद मदद मांग रहा है लेकिन पाकिस्तान के हाथ कुछ भी नहीं लग रहा है। ऐसे में बौखलाहट में पाकिस्तान के मंत्री युद्ध की धमकी दे रहे है। वही इस बीच आज पाकिस्तान बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी (Ghaznavi) का परीक्षण करने जा रहा है। इसकी रेंज 300 किलोमीटर बताई जा रही है। इस मिसाइल का इस्तेमाल हवाई नहीं, बल्कि सतह से सतह के लिए होगा।

बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी (Ballistic Missile Ghaznavi) के परीक्षण को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) ने नॉटम जारी किया है। ये मिसाइल परीक्षण कराची के पास सोनमियानी उड़ान परीक्षण रेंज में किया जाएगा। पाकिस्तान का नेशनल डेवलेपमेंट कॉम्प्लेक्स (NDC) पंजाब (पाकिस्तान) के फतेहजंग में है, जहां से इसे ट्रैक किया जाएगा।

ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने कराची हवाई क्षेत्र (Karachi Air space) बंद करने का कदम संभावित मिसाइल परीक्षण को देखते हुए उठाया है। मालूम हो कि पाकिस्तान ने कराची एयरस्पेस के तीन हवाई मार्गों को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक बंद कर दिया है।

दरहसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक हफ्ते पहले 'न्यूयॉर्क टाइम्स' को दिए गए इंटरव्यू में परमाणु टकराव (Nuclear Confrontation) के संकेत दिए थे। इसके बाद 26 अगस्त को न्यूज़ चैनलों में उन्होंने इस बयान को दोहराया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com