पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, कार से टक्कर के बाद खाई में गिरी बस, 30 की मौत, 15 घायल

By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 Feb 2023 09:09:39

पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, कार से टक्कर के बाद खाई में गिरी बस, 30 की मौत, 15 घायल

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसके बाद बस और कार दोनों गहरी खाई में गिर गए। इस भयंकर सड़क दुर्घटना में 30 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों और शवों को आरएचसी अस्पताल पहुंचाया गया।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार दुर्घटना गिलगित बाल्टिस्तान इलाके के दिआमीर क्षेत्र में शतियाल चौक के पास हुई। स्थानीय पुलिस के अनुसार बस गिलगित से रावलपिंडी की ओर जा रही थी। तभी शतियाल इलाके से विपरीत दिशा से आ रही कार से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों को अंधेरे के कारण राहत एवं बचाव कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया है। सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ के अनुसार, प्रधानमंत्री शरीफ ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने अधिकारियों को घायल का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com