गोरखपुर : ऑनर किलिंग का मामला, गला घोंटकर युवती की हत्या, तीन बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच

By: Ankur Mon, 07 June 2021 6:01:32

गोरखपुर : ऑनर किलिंग का मामला, गला घोंटकर युवती की हत्या, तीन बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं जिसमें खोराबार इलाके के पोखरा गांव में 25 वर्षीय युवती दिव्या दुबे की घर में ही गला घोंटकर हत्या कर दी गई। रविवार की दोपहर पड़ोसी की सूचना पर पुलिस दिव्या के घर पहुंची तो भाई घर में मौजूद नहीं थे। मामले में पुलिस ने युवती के भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है और जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खोराबार थानेदार राहुल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, झंगहा थाना क्षेत्र के मिठाबेल के मूल निवासी श्रीप्रकाश दुबे की मौत के बाद उनकी पत्नी ने खोराबार में जमीन लेकर घर बनवाया था और यहीं पर दो बेटों आकाश दुबे, विकास दुबे और बेटी दिव्या दुबे के साथ रहती थीं। कुछ साल पहले उनकी भी मौत के बाद बेटी दिव्या भाइयों आकाश व विकास के साथ पोखरा गांव में रहने लगी। रविवार को पड़ोसी ने घर में दिव्या का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो दिव्या के गले में प्लास्टिक की रस्सी लिपटी हुई थी। उसी से कसकर हत्या किए जाने की जानकारी होने पर खोराबार थानेदार भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी। बाद में पुलिस ने फरार भाई को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार वह तीन बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। पहला घर में प्रापर्टी का विवाद और दूसरा प्रेम संबंध हो सकता है। इसके अलावा किसी अनहोनी के बाद हत्या की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है। पोस्टमार्टम में स्थिति स्पष्ट होने के बाद जांच के आगे बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# PM मोदी के दो बड़े ऐलान - अब वैक्सीनेशन की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की; 80 करोड़ गरीबों को दिवाली तक मुफ्त अनाज

# 21 जून से देश के सभी युवाओं के लिए वैक्सीन मुफ्त कराएगा केंद्र: PM मोदी

# दालचीनी : वजन कम करने में करती है मदद, ऐसे करें प्रयोग, इन अंगों का भी रखे ख्याल

# पाकिस्तान : हिंदू व्यापारियों को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियां

# उड़द, अरहर और मूंग की दाल पोषक तत्वों से भरपूर, यहां जानें किन बीमारियों में पहुंचाती है फायदा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com