रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न बैंक की सहायता से और सरकारी विभागों के साथ मिलकर लोगों को बार-बार सचेत किया जाता रहा हैं कि अपने एटीएम पिन या OTP किसी को भी ना दे क्योंकि इससे आपके साथ ठगी हो सकती हैं। इसके बावजूद लोग लापरवाही या लालच में आकर ठगी का शिकार होते जा रहे हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया हैं। नागौर से जहां क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के लालच में खाते से 1.37 लाख रूपये उड़ गए जिसका खुलासा मोबाइल पर मैसेज आने के बाद हुआ। पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के देवनागर गेहड़ा कलां निवासी आसुराम पुत्र सोहनराम बाबल से ऑनलाइन ठगी हुई। उसे किसी शातिर महिला ठग ने खुद को SBI क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताते हुए उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर कॉल किया और OTP पिन नंबर लेने के बाद खाते से एक लाख 37 हजार 611 रुपए उड़ा लिए। पीड़ित ने अब गच्छीपुरा थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। धोखाधड़ी में केस दर्ज किया गया है।
पीड़ित आसुराम ने बताया कि उसके पास किसी महिला का कॉल आया और कहा कि उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ानी है। इसके लिए वह पिन नंबर देवें। तब झांसे में आकर उसने पिन नंबर बता दिए। फिर उसके एसबीआई खाते से 2 बार में एक लाख 37 हजार 611 रुपए कट गए। मोबाइल पर आए संदेश से उसे ठगी का पता लगा।