ममता बनर्जी को धमकी देने और कोलकाता के डॉक्टर की तस्वीर शेयर करने के आरोप में एक गिरफ्तार

By: Rajesh Bhagtani Tue, 20 Aug 2024 00:15:16

ममता बनर्जी को धमकी देने और कोलकाता के डॉक्टर की तस्वीर शेयर करने के आरोप में एक गिरफ्तार

कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई डॉक्टर की पहचान सोशल मीडिया पर उजागर करने और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धमकी देने के आरोप में कोलकाता में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तलतला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "शिकायत मिली है कि इंस्टाग्राम यूजरनेम 'कीर्तिसोशल' वाले व्यक्ति ने हाल ही में आरजी कर एमसीएच में हुई घटना से संबंधित तीन स्टोरी अपलोड की हैं, जिसमें पीड़िता की तस्वीर और पहचान का खुलासा किया गया है।"

उन्होंने बताया, "उसी समय, आरोपी ने सीएम के खिलाफ दो स्टोरी भी शेयर कीं, जिसमें आपत्तिजनक टिप्पणियां और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। वे बहुत ही भड़काऊ प्रकृति की थीं और सामाजिक अशांति पैदा कर सकती थीं और समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा दे सकती थीं।"

पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com