जयपुर। मेडिकल ऑफ़िसर भर्ती परीक्षा की तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। बीते छह महीने में दूसरी बार परीक्षा की तिथि को बढ़ाया गया है। जिसके बाद अब 4 अप्रैल के बजाय 27 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 27 अप्रैल को परीक्षा सुबह 11बजे से दोपहर एक बजे तक एक पारी में आयोजित की जाएगी।
बताया जा रहा है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में अन्य कई परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं, जिसके चलते हैं सेंटर मिलने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से राजस्थान में चिकित्सकों की कमी चल रही है जिसे देखते हुए सरकार ने प्रदेश में 1220 चिकित्सकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया था और बतौर नोडल एजेंसी राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा यह भर्ती की जा रही है।
वित्त विभाग ने दी थी मंजूरी
कुछ समय पहले वित्त मंत्री दीया कुमारी ने चिकित्सकों से जुड़ी इस भर्ती को लेकर वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी। जिसके तहत 1220 रिक्त पदों पर चिकित्सकों की भर्ती होनी है। सरकार ने अपने बजट में सरकारी नौकरी देने की बात कही थी और सरकार ने दावा किया है कि जल्द ही अन्य विभागों में भी भर्तियां खोली जाएगी।
पात्रता
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए विज्ञापन में सिर्फ वही चिकित्सक इस भर्ती के पात्र होंगे जिनका लिखित परीक्षा की तिथि तक राजस्थान मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने योग्य अभ्यर्थियों से बीते साल 11 सितंबर से 1 अक्टूबर तक परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।