अजमेर में सामने आई बड़ी लापरवाही, 7 दिन घर बैठा रहा अफ्रीका से आया ओमिक्रॉन पॉजिटिव, परिवार वाले रहे कई लोगों के संपर्क में

By: Ankur Thu, 23 Dec 2021 11:40:49

अजमेर में सामने आई बड़ी लापरवाही, 7 दिन घर बैठा रहा अफ्रीका से आया ओमिक्रॉन पॉजिटिव, परिवार वाले रहे कई लोगों के संपर्क में

कोरोना का दौर खत्म नहीं हुआ था और इस बीच ओमिक्रॉन अपना कहर बरपाने लगा हैं। ऐसे में लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला अजमेर में जहां अफ्रीका से आया ओमिक्रॉन पॉजिटिव बीमार हालत में 7 दिन घर पर बैठा रहा और उसके परिवार वाले स्वास्थ्य विभाग की टीम से उसके बारे जानकारी छिपाते रहे। 7 दिन तक परिवार वाले बाहर आते-जाते रहे और लोगों के संपर्क में रहे।

मेडिकल टीम द्वारा परिवार के सैंपल लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट गुरुवार को आने की संभावना है। परिवार के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद ओमिक्रॉन जांच के लिए सैंपल जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज भेजे जाएंगे। इसके साथ ही बाकी संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे। अजमेर CMHO डॉ. के.के. सोनी ने कहा कि यह सही है कि परिवार ने गुमराह किया। इसको लेकर परिवार के खिलाफ नियमानुसार जाे भी होगा, कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक युवक के सैंपल दिल्ली एयरपोर्ट पर लिए गए थे। हेल्थ टीम को जब युवक के बारे में पता चला तो परिवार वालों ने उन्हें कह दिया कि वह अफ्रीका लौट चुका है। बाद में हेल्थ टीम को किसी ने बताया कि युवक को दिल्ली में एडमिट किया गया है। उन्हें शक हुआ तो पूरी टीम घर पहुंची। वह युवक घर पर ही बीमार हालत में मिला। वहीं स्वास्थ्य विभाग का अमला उस समय चौंक गया, जब उन्हें पता चला कि परिवार का कोई भी सदस्य वैक्सीनेट नहीं है। बुधवार देर रात युवक को अस्पताल पहुंचाया गया और परिवार वालों के सैंपल भी लिए गए।

मेडिकल टीम के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर ओमिक्रॉन जांच के सैंपल के बाद 28 वर्षीय युवक 16 दिसंबर को सीधा अजमेर पहुंच गया था। संक्रमित युवक वेस्ट अफ्रीका के घाना से आया था। स्वास्थ्य विभाग को दिल्ली एयरपोर्ट से जब इसकी जानकारी मिली तो युवक से कॉन्टैक्ट किया, लेकिन परिवार वालों ने गलत जानकारी दे दी। देर रात चिकित्सा विभाग की टीम चंद्रवरदाई स्थित नव दुर्गा कॉलोनी पहुंची। टीम ने संक्रमित युवक को एंबुलेंस के जरिए जेएलएन अस्पताल भिजवा कर भर्ती कराया गया। वहीं, पीड़ित के परिवार में माता-पिता एवं भाई- भाभी के कोविड सैंपल लेकर जांच के लिए जेएलएन मेडिकल कॉलेज लैब में भिजवाए गए हैं।

ये भी पढ़े :

# VIDEO: उड़ती पतंग संग 40 फीट ऊपर हवा में झूलता रहा शख्स, फिर जो हुआ देख होश उड़ जाएंगे आपके

# सचिन तेंदुलकर ने की मोहम्मद सिराज की तारीफ, कोहली मामले में वेंगसरकर ने साधा गांगुली पर निशाना

# जानें कितना होता है भारतीय ट्रेनों का माइलेज, एक KM चलने में खर्च हो जाता है इतना डीजल

# बाजारों को बंद करने से काम नहीं चलेगा, हमें वायरस से बचकर रहने की जरूरत है , Omicron को ढूंढने वाली डॉक्टर ने दिए इन सवालों के जवाब

# पिंजरे में फंस गई थी पिल्ले की गर्दन, साथी कुत्तों ने ऐसे बचाई जान, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com