बाजारों को बंद करने से काम नहीं चलेगा, हमें वायरस से बचकर रहने की जरूरत है , Omicron को ढूंढने वाली डॉक्टर ने दिए इन सवालों के जवाब

By: Pinki Thu, 23 Dec 2021 10:16:44

बाजारों को बंद करने से काम नहीं चलेगा, हमें वायरस से बचकर रहने की जरूरत है , Omicron को ढूंढने वाली डॉक्टर ने दिए इन सवालों के जवाब

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका हैं। ऐसे में इस वैरिएंट का पता लगाने वाली डॉ एंजेलिक कोएत्ज़ी ने कहा कि वायरस हर जगह है और बाजार बंद करने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि ओमिकॉन के हल्के लक्षण वाले रोगियों को भी उपचार की आवश्यकता होती है, भले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता न हो।

इंडिया टुडे से बात करते हुए डॉ एंजेलिक कोएत्ज़ी ने ओमिक्रॉन वैरिएंट की भयावहता से लोगों को अवगत कराया। डॉ एंजेलिक कोएत्ज़ी ने उन 10 सबसे महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए जो इस समय ओमिक्रॉन को लेकर लोगों के मन में उठ रहे हैं...

यदि परिवार में एक व्यक्ति संक्रमित है, तो क्या अन्य सुरक्षित हैं?

डॉ एंजेलिक कोएत्ज़ी ने इंडिया टुडे को बताया कि ओमिक्रॉन की घरेलू संचरण दर अधिक है। डॉ कोएत्ज़ी ने कहा कि यदि सात लोगों के परिवार में एक व्यक्ति इससे पॉजिटिव हो जाता है तो मानकर चलें कि यह अन्य व्यक्ति को भी संक्रमित करेगा।

क्या हल्के संक्रमण वाले रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है?


डॉ एंजेलिक कोएत्ज़ी ने ने कहा कि हल्के लक्षणों वाले मरीजों को भी उपचार की आवश्यकता होती है, भले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता न हो।

उन्होंने कहा कि वायरस तेजी से फैल रहा है, गहन चिकित्सा इकाइयों (ICU) में भर्ती अधिकांश कोविड रोगियों का टीकाकरण नहीं हुआ है, जबकि जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है उनमें हल्के लक्षण हैं।

क्या ओमिक्रॉन दूसरों की तुलना में कुछ लोगों के लिए अधिक खतरा है?

डॉ कोएत्ज़ी ने कहा कि वायरल संक्रमण को कम नहीं आंका जा सकता। यदि आप अधिक वजन वाले और बिना टीका लिए हुए शख्स हैं तो ओमिक्रॉन आपको परेशान करेगा।

ओमिक्रॉन के सामान्य लक्षण क्या हैं?

डॉक्टर ने कहा कि ओमिक्रॉन की शुरुआत मांसपेशियों में दर्द से होती है। इसमें शुरुआती लक्षण खांसी और बुखार नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि पीठ के निचले हिस्से में दर्द नए लक्षणों में से एक है, खांसी की तुलना में मांसपेशियों में दर्द इसका मुख्य लक्षण है। अन्य लक्षणों में शरीर में दर्द, थकान और सिरदर्द शामिल है।

omicron,coronavirus,omicron doctor angelique coetzee,coronavirus new variant

बाहर जाना कितना सुरक्षित है?

डॉ कोएत्जी ने कहा कि बाजारों को बंद करने से काम नहीं चलेगा। टीके हमारी रक्षा करते हैं, हमें वायरस से बचकर रहने की जरूरत है। अगर अस्पतालों में अधिक मरीज दिखाई देते हैं, तो हमें फिर से सख्त कदम उठाने की जरूरत होगी।

क्या कोविड और निमोनिया के बीच कोई संबंध है?

डॉ कोएत्जी ने इसके जवाब में कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट ऊपरी सांस लेने की प्रणाली पर हमला करता है। आपको निमोनिया भी हो सकता है, हालांकि इसमें ज्यादातर मामले हल्के पाए गए हैं।

क्या मुझे बूस्टर खुराक मिलनी चाहिए?

डॉक्टर कोएत्ज़ी ने लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर खुराक लेने की सलाह दी हैं। उन्होंने कहा कि भारत को इसे देना चाहिए।

उन्होंने कहा दक्षिण अफ्रीका में सेरोपोसिटिविटी दर अधिक है। भारत में भी इसी तरह के ट्रेंड को देखते हुए मामलों में उछाल आ सकता है।

क्या इसमें लॉकडाउन काम करता है?

डॉ एंजेलिक कोएत्ज़ी ने इसके जवाब में कहा कि त्योहारी सीजन के बाद मामलों में वृद्धि की आशंका है। लॉकडाउन काम नहीं करेगा। वायरस हर जगह है, अपने सामान्य ज्ञान का प्रयोग करें, बाजार बंद करना काम नहीं आएगा। हमें वायरस के साथ लेकिन उससे बचकर रहने की जरूरत है।

प्रतिबंधों को कब बढ़ाया जाना चाहिए?

डॉ कोएत्ज़ी ने कहा कि जब अस्पतालों में अधिक रोगी पहुंचने लगे तो हमें "फिर से सख्त कदम" उठाने की आवश्यकता होगी।

क्या नए साल के दिन पार्टी करना सुरक्षित है?

डॉ एंजेलिक कोएत्ज़ी ने कहा कि अभी ओमिक्रॉन हल्के तौर पर लोगों को प्रभावित कर रहा है लेकिन आगे चीजें बदल सकती हैं।

ये भी पढ़े :

# उत्तराखंड और हरियाणा में ओमिक्रॉन की हुई एंट्री, केरल-गुजरात में मिले 9-9 नए मरीज; कुल आंकड़ा 266 के पार

# ब्रिटेन में कोरोना मचा रहा जमकर तबाही, पिछले 24 घंटे में मिले 1 लाख से ज्यादा मरीज

# बंगाल में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, एक स्कूल में 29 छात्र हुए संक्रमित

# ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली में सेलिब्रेशन पर लगी रोक, 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट-सिनेमाघर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com