14 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रॉन, देशभर में अब तक मिले 220 से ज्यादा मरीज

By: Pinki Tue, 21 Dec 2021 10:30:07

14 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रॉन, देशभर में अब तक मिले 220 से ज्यादा मरीज

भारत में ओमिक्रॉन 14 राज्यों में पहुंच गया है। मंगलवार को जम्मू कश्मीर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 3 केस सामने आए हैं। तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 4 नए केस मिले हैं। महाराष्ट्र में आज 11 नए केस मिले हैं। इनमें से 8 केस मुंबई एयरपोर्ट पर टेस्ट के दौरान मिले हैं। जबकि तीन केस उसमानाबाद, नवी मुंबई और पिंपड़ी चिंचवाड में मिले हैं।

तेलंगाना में मिले चार मरीजों में से तीन ऐसे हैं, जो नॉन रिस्क कंट्री से आए हैं। वहीं, चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिला है। तेलंगाना में अब ओमिक्रॉन के 24 केस हो चुके हैं।

जम्मू कश्मीर से दिल्ली से पहुंचे तीन लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इन लोगों का 30 नवंबर को सैंपल लिया गया था। दिल्ली में भी ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 54 पर पहुंच गए हैं।

भारत में 14 राज्यों मे ओमिक्रॉन फैल चुका है। अब तक 220 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा केस मुंबई में सामने आए हैं। यहां अब तक 65 लोग कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित मिले हैं। दिल्ली में 34 मरीजों का इलाज एलएनजेपी में चल रहा है। चौंकाने वाली बात ये है कि इन मरीजों में से 3 की ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है।

कहां कितने केस?
राज्य ओमिक्रॉन केस
महाराष्ट्र 65
दिल्ली 54
तेलंगाना 24
कर्नाटक 19
राजस्थान 18
केरल 15
गुजरात 14
जम्मू 3
उत्तर प्रदेश 2
ओडिशा 2
आंध्र प्रदेश 1
चंडीगढ़ 1
तमिलनाडु 1
प बंगाल 1

ओमिक्रॉन डेल्टा से 3 गुना ज्यादा संक्रामक

उधर, ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। केंद्र ने कहा है कि ओमिक्रॉन कोरोना के पुराने वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैलता है। इसलिए जरूरी उपाय अपनाना शुरू कर दें। मंगलवार शाम राज्यों को लिखे गए लेटर में कहा गया है कि ओमिक्रॉन से निपटने के लिए वॉर रूम एक्टिव कर देना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com