देश में पिछले 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 84 नए ओमिक्रॉन मरीज, कुल 360 हुए केस; पाबंदियों का दौर शुरू

By: Pinki Fri, 24 Dec 2021 10:39:00

देश में पिछले 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 84 नए ओमिक्रॉन मरीज, कुल 360 हुए केस; पाबंदियों का दौर शुरू

देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 84 नए ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई। यह एक दिन में मिले संक्रमितो की सबसे ज्यादा संख्या है। देश में अब तक मिले कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 360 हो गया है। तमिलनाडु में गुरुवार को सबसे ज्यादा 33 नए ओमिक्रॉन केस मिले थे। वहीं महाराष्ट्र में 23 और कर्नाटक में 12 केस दर्ज किए गए। इसके अलावा गुजरात और दिल्ली में 7-7 नए केस पाए गए हैं। वहीं ओडिशा में भी दो नए केस दर्ज हुए हैं। इससे पहले बुधवार को देश में 44 नए ओमिक्रॉन संक्रमित मिले थे।

महाराष्ट्र ओमिक्रॉन वैरिएंट से प्रभावित राज्यों में सबसे आगे है। सूबे में अब तक 88 केस ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले मिल चुके हैं। इसके बाद दूसरे नंबर दिल्ली है, जहां कुल 64 केस अब तक मिले हैं। इसके अलावा तेलंगाना में 38 और तमिलनाडु में 34 केस मिल चुके हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को कोई केस नहीं मिला था और इससे उम्मीद की जा रही थी कि शायद सूबे में ओमिक्रॉन से कुछ राहत मिल सकेगी। लेकिन यह बढ़त अगले ही दिन यानी गुरुवार को 23 नए केस पाए गए हैं। इनमें से 17 लोगों को कोई लक्षण नहीं मिले हैं, जबकि 6 लोगों में मामूली ही लक्षण हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार आज से नई पाबंदियां लगा सकती है। इसका निर्णय गुरुवार देर रात तक चली कोविड टास्क फोर्स की बैठक में हुआ है। इस बैठक में CM उद्धव ठाकरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। आज शुक्रवार शाम तक राज्य में नई गाइडलाइन जारी हो जाएंगी।

गुरुवार को केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को दोबारा कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के मुहाने पर पहुंचने का डर दिखाया गया। इसके बाद शाम तक कई राज्यों ने अपने यहां सख्त पाबंदियां घोषित कर दीं। खासतौर पर क्रिसमस और न्यू ईयर के सेलिब्रेशन पर शिकंजा कस दिया गया है।

कोरोना संक्रमण को लेकर किस राज्य ने उठाया है क्या कदम

MP में 37 दिन बाद फिर नाइट कर्फ्यू

मध्यप्रदेश सरकार ने 37 दिन बाद दोबारा अपने यहां रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। वैक्सीन के दोनों डोज न लेने वाले 18+ के लोगों की सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, जिम, कोचिंग क्लासेस, स्वीमिंग पूल, क्लब, स्टेडियम में दोनों डोज वालों को ही एंट्री। मॉल-मार्केट और मेलों में दुकानदार दोनों डोज लगाने वालों को ही सामान देंगे। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी। मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।

दिल्ली में क्रिसमस-न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक

दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाले पब्लिक सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी गई है। DDMA के आदेश के मुताबिक, अगले आदेश तक किसी भी होटल, बार या रेस्टोरेंट में 50 फीसदी सिटिंग कैपिसेटी की ही मंजूरी होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सभी विभागों के साथ इस मुद्दे पर मीटिंग की। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमने 3 लाख टेस्ट रोज करने की क्षमता हासिल कर ली है। हमारी तैयारियां ऐसी हैं कि हम रोजाना 1 लाख मामलों को संभाल सकते हैं।

यूपी के नोएडा-लखनऊ में धारा-144 लागू

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा और लखनऊ में योगी सरकार ने 31 दिसंबर तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।

तेलंगाना के इस गांव में लगा 10 दिन का लॉकडाउन

तेलंगाना में नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन के 38 केस मिले हैं। इस बीच राज्य के गडेम नाम के गांव में एक ओमिक्रॉन संक्रमित मिलने पर सबकी सहमति से 10 दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है।

कर्नाटक में न्यू ईयर जश्न पर लगी रोक

कर्नाटक में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक लगातार दूसरे साल नए साल का जश्न मनाने पर रोक लगा दी गई है। क्रिसमस के जश्न पर रोक नहीं है, लेकिन चर्चों में बड़े पैमाने पर भीड़ जमा होने पर रोक लगा दी गई है।

तमिलनाडु में वैक्सीनेशन अनिवार्य

तमिलनाडु सरकार ने न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर कोई बड़ी पाबंदी नहीं लगाई है। हालाकि, होटलों-क्लबों में केवल कोरोना वैक्सीनेशन कराने वालों को ही एंट्री दिए जाने की अनिवार्यता घोषित कर दी है। चेन्नई के समुद्री बीच पर भी सीमित संख्या में ही लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट कर पाएंगे।

महाराष्ट्र में स्कूल बंद, पब्लिक सेलिब्रेशन की नई गाइडलाइंस जारी


महाराष्ट्र सरकार ने दोबारा स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। मुंबई नगर निगम ने क्रिसमस और न्यू ईयर के पब्लिक सेलिब्रेशन की नई गाइडलाइंस जारी की हैं। यहां अब आयोजन स्थल की 50% क्षमता तक ही लोग एकत्र हो पाएंगे। नासिक में वैक्सीनेशन नहीं कराने वाले लोगों के मॉल्स और सरकारी ऑफिसों में घुसने पर रोक लगा दी गई है।

ओडिशा में भी न्यू ईयर पार्टियों पर रोक


ओडिशा ने भी न्यू ईयर को लेकर होने वाली पार्टियों के आयोजन पर पूरी तरह रोक लगा दी है। यह रोक राज्य के होटल्स, रेस्टोरेंट्स और पब्लिक प्लेसेज पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लागू रहेगी।

ये भी पढ़े :

# ओमिक्रॉन ने बढ़ाई राजस्थान सरकार की चिंता, गाइडलाइन में सख्ती फीका कर सकती हैं न्यू ईयर सेलेब्रेशन

# Omicron की दहशत : MP में 37 दिन बाद फिर लागू हुआ नाइट कर्फ्यू, सरकार ने जारी की गाइडलाइन...

# हीमोग्लोबिन की कमी से शरीर में पनपती हैं कई परेशानियां, इन आहार से बढाएं इसका लेवल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com