गहलोत कैबिनेट ने लिए कर्मचारियों की पेंशन और जीपीएफ से जुड़े 3 बड़े फैसले, अधिसूचना जारी

By: Ankur Wed, 13 Oct 2021 09:26:46

गहलोत कैबिनेट ने लिए कर्मचारियों की पेंशन और जीपीएफ से जुड़े 3 बड़े फैसले, अधिसूचना जारी

बीते दिन मंगलवार को राजस्थान में सरकार के वित्त विभाग की बैठक हुई जिसमें कर्मचारियों की पेंशन और जीपीएफ से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए और इनको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई। ये फैसले जीपीएफ से पैसे निकालने, जीपीएफ से पैसे निकालने और एनपीएस से जुड़े हुए हैं। तो आइये जानते हैं इन फैसलों के बारे में।

जीपीएफ से पैसे निकालने के लिए कहीं आवेदन की जरूरत नहीं

सरकार ने जीपीएफ खाते से मिलने वाले क्लेम को ऑनलाइन कर दिया। पैसा निकालने के लिए अब किसी को आवेदन नहीं करना होगा। पुरानी व्यवस्था में इसके लिए डीडीओ के जरिए आवेदन करना होता था। दस्तावेज भी पेश करने पड़ते थे। पैसा निकासी के लिए कारण बताना पड़ता था और दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होते थे। इसमें बहुत वक्त लगता था और भ्रष्टाचार की आशंका थी।

पेंशन-ग्रेच्युटी बिना सर्विस बुक लें

हर साल रिटायर होने वाले 25-30 हजार कर्मियों को बड़ी राहत। जिस पे बैंड पर कर्मचारी सेवानिवृत्त होगा उसी के आधार पर हाथों-हाथ पेंशन, ग्रेच्युटी व कम्यूटेशन के आदेश जारी किए जाएंगे। पहले महीनों लगते थे। यदि सर्विस बुक अपडेट नहीं होती थी तो कई दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे।

एनपीएस में नहीं लगेंगे 50 दिन

न्यू पेंशन स्कीम में राज्य सरकार और कर्मचारी का कंट्रिब्यूशन अब सीधे कार्मिक के खाते से डेबिट हो जाएगा। पहले इस प्रक्रिया में भी 45 से 50 दिन का समय लगता था। अब जिस दिन कर्मचारी को वेतन मिलेगा उसी दिन पेंशन का अंशदान सीधे खाते से बैंक में चला जाएगा।

ये भी पढ़े :

# Aryan Khan Drugs case: शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, NCB करेगी विरोध

# राजस्थान : दिवाली पर होगी स्कूलों में सिर्फ 3 दिन की सरकारी छुट्टी, शैक्षिक सम्मेलन और प्रिंसिपल पावर भी नहीं

# उत्तराखंड में एक बार फिर बढ़ी कोरोना संक्रमण दर, 15277 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com