नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में खौफनाक घटना, आवारा कुत्तों ने नोच डाला डेढ़ साल के मासूम को, हुई मौत

By: Priyanka Maheshwari Tue, 18 Oct 2022 10:22:13

नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में खौफनाक घटना, आवारा कुत्तों ने नोच डाला डेढ़ साल के मासूम को, हुई मौत

नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक सामने आया है। जहां आवारा कुत्तों ने डेढ़ साल के मासूम को नोच कर मार डाला। कुत्तों ने बच्चे को इतनी बुरी तरह काटा कि उसकी आंतें तक बाहर आ गईं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बच्चे के माता-पिता नोएडा की लोटस ब्लूवर्ड सोसायटी में मजदूरी का काम कर रहे थे, उसी दौरान अचानक तीन कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया। घायल बच्चे को यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन देर रात करीब 12 बजे बच्चे की मौत हो गई।

मूलरूप से मध्यप्रदेश के दमोह जिले के रहने वाले राजेश और उसकी पत्नी मजदूरी का काम करते हैं। नोएडा में ही किराए के मकान में रहते हैं। साथ में उनका डेढ़ साल का बेटा अरविंद भी साथ में रहता था। पति-पत्नी को इन दिनों सेक्टर-39 के लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में रिपेयरिंग का काम मिला था। दोनों डेढ़ साल के बेटे अरविंद को भी काम के दौरान साथ ही लेकर आते थे। सोमवार को दंपति ने बेटे को साइट के पास ही चादर बिछा कर लेटा दिया था और खुद सोसायटी में काम कर रहे थे। तभी शाम 4 बजे कुछ आवारा कुत्तों ने मासूम अरविंद पर हमला कर दिया। उन्होंने बच्चे को बुरी तरह नोचा, जिससे उसके पेट से आंतें भी बाहर आ गईं।

सोसायटी के कुछ लोगों ने जब देखा तो तुरंत कुत्तों को वहां से भगाया और फौरन बच्चे को यथार्थ अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान देर रात 12 बजे बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल बच्चे के माता-पिता से पूछताछ कर रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com