
उत्तराखंड के नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां नोएडा की महिला पर्यटक का शव होटल के कमरे से नग्न अवस्था में मिला हैं। सूचना के बाद कोतवाल अशोक कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरे को सील कर दिया है। महिला के साथ कमरे में ठहरा युवक मौके से फरार है। जिसके चलते पुलिस इसे हत्या मान रही है। पुलिस ने होटल से संबंधित की आईडी, एंट्री रजिस्टर व अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। साथ ही महिला के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचित कर दिया है।
पुलिस के अनुसार 13 अगस्त को होरिजन होम्स नोएडा एक्सटेंशन निवासी दीक्षा मिश्रा, ऋषभ के साथ व स्वेता शर्मा, अलमास उलहक के साथ नैनीताल घूमने आए थे। वह 13 अगस्त को रामनगर के एक रिसोर्ट में ठहरे हुए थे। जिसके बाद वह 14 अगस्त को नैनीताल आ गए। नैनीताल आकर उन्होंने एक होटल में दो कमरे ले लिए। 15 अगस्त को दीक्षा के जन्मदिन के मौके पर चारों ने पार्टी की। जिसके बाद एक कमरे में दीक्षा मिश्रा ऋषभ के साथ व दूसरे कमरे में स्वेता शर्मा, अलमास उलहक के साथ सोने चले गए।
सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे स्वेता ने होटल के दूसरे कमरे में दीक्षा को बेसुध देखा तो वह घबरा गई। इस दौरान दीक्षा के साथ कमरे में ठहरा युवक ऋषभ होटल से फरार हो गया था। जिसके बाद आनन-फानन में दीक्षा व अलमास उलहक ने कोतवाली जाकर पुलिस को सूचना दे दी। महिला के साथी पर्यटकों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी क्राइम देवेंद्र पींचा ने बताया कि फिलहाल मामले कि जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले में फॉरेंसिक टीम को जानकारी दे दी है। अन्य दो लोगों से पूछताछ की जा रही है।














