बच्चे कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित नहीं होंगे: AIIMS निदेशक

By: Pinki Tue, 08 June 2021 6:30:57

बच्चे कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित नहीं होंगे: AIIMS निदेशक

एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (AIIMS Director Randeep Guleria) ने स्वास्थ्य मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे नहीं लगता कि भविष्य में भी बच्चों में गंभीर संक्रमण देखने को मिलेगा। एम्स निदेशक ने कहा कि ऐसा कोई डाटा नहीं मिला है जो ये बताए कि बच्चे संक्रमण से अधिक प्रभावित होंगे। गुलेरिया ने कहा कि यहां तक कि दूसरी लहर में भी जो बच्चे संक्रमित हुए हैं उन पर संक्रमण का हल्का असर देखने को मिला है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि देश में बीते 24 घंटे में 89,498 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि रोजाना आ रहे नए मामलों के सबसे उच्च स्तर के बाद से मामलों में करीब 79% की गिरावट दर्ज की गई है। अग्रवाल ने बताया कि पिछले सप्ताह, कुल मामलों में 33% गिरावट देखने को मिली थी। उन्होंने बताया कि पिछले एक माह में 322 जिलों में नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है।

लव अग्रवाल ने कहा कि देश में ठीक होने वाले लोगों की दर 94.3% है (होम आइसोलेशन और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर मिलाकर)। उन्होंने बताया कि 1-7 जून के बीच पॉजिटिविटी में 6.3% की गिरावट देखी गई है। अग्रवाल ने आगे कहा कि पिछले एक हफ्ते में मामलों में 33% की गिरावट देखी गई है और एक्टिव मामले 65% तक कम हुए हैं। अग्रवाल ने कहा कि 15 राज्य ऐसे हैं ज्यादा पॉजिटिविटी रेट 5% से कम है।

वहीं नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने वैक्सीन की कीमतों के लेकर कहा कि निजी क्षेत्रों (अस्पतालों) के लिए टीकों की कीमत वैक्सीन निर्माताओं द्वारा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य निजी क्षेत्र की मांग को एकत्रित करेंगे, इसका मतलब है कि वे देखेंगे कि उसके पास सुविधाओं का कितना नेटवर्क है, और उसे कितनी खुराक की जरूरत है।

वीके पॉल ने बताया कि केंद्र सरकार ने 44 करोड़ वैक्सीन का आर्डर दिया है। इसमें 25 करोड़ Covishield और 19 करोड़ Covaxin शामिल हैं। सरकार ने कंपनियों को ऑर्डर की 30% रकम भी एडवांस में जारी कर दी है।

ये भी पढ़े :

# फ्री वैक्सीन के ऐलान के अगले ही दिन केंद्र ने 44 करोड़ डोज का दिया आर्डर, 30% रकम एडवांस में दी

# अमेरिकी रिपोर्ट ने किया दावा, वुहान लैब से ही लीक हुआ था कोरोना वायरस!

# कसूरी मेथी : स्वाद में कड़वी पर बढ़ाती है भोजन का जायका, जानें किन बीमारियों की ‘दुश्मन’!

# कीवी : इम्यूनिटी बढ़ा बैक्टीरिया-वायरस को शरीर से रखता दूर, इन अंगों को भी देता राहत

# खिलौना समझ मम्मी-पापा ने बच्चों को थमा दिया बम, हुआ खुलासा तो उड़े होश

# ग्रीन टी : जानें पीने का सही समय और इससे होने वाले फायदे, यहां मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com